देश - विदेश

नक्सलियों ने पहली बार पर्चा फेंककर सरकार से की विकास की मांग, अस्पताल, शिक्षक, स्कूल समेत 17 विकास कार्यों की मांग

राज्य में नए सरकार बनने के बाद नक्सली संगठन ने पहली बार पर्चा फेंककर विकास की मांग की है | यह पर्चा पामेड़ एरिया कमेटी द्वारा जारी की गई | नक्सली संगठन ने भूपेश सरकार से अस्पताल, शिक्षक, स्कूलों समेत 17 विकास कार्यों की मांग की है |
बता दें कि प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ जब नक्सली संगठन ने पर्चा फेंककर सरकार से विकास कार्यो की मांग की है | नक्सली द्वारा उठाये गए इस कदम को एक तरफ से बदलाव भी देखा जा रहा है | हमेशा सरकार के कार्यो के विरोध करने वाले नक्सली आज खुद विकास के मांग कर रहे है |

नक्सलियों ने अपने क्षेत्र में आश्रम. स्कूल. अस्पताल, और शिक्षकों की नियुक्ति के साथ ही किसानो को कर्ज माफ करने के साथ ही बोनस देने की मांग की है, वही पुलिस कुमबिंग बंद करने के भी मांग की है |

नक्सलियों ने जेल में बिना अपराध के बंद लोगो को रिहा करने की बात कही है, इसके साथ ही दोषी पुलिस अधिकारीयों को कठिन से कठिन सजा देने की बात कही है | और पुलिस में विकास के नाम से लाये गए पुलिस जवानों को जल्द वपस भेजने की मांग की है |

जल जंगल जमीन पर स्थानीय मूल आदिवासियों को हक़ अधिकार देने की मांग की है | इसके साथ ही सभी कॉलेजों में शिक्षकों की विषय वार नियुक्ति करने की मांग की है |

Back to top button
close