देश - विदेश

बजट सत्र से पहले भूपेश कैबिनेट की आज अहम बैठक, विभागों से आए बजट प्रस्ताव पर होगी रायशुमारी….शराबबंदी, नियमतिकरण समेत कई मुद्दों पर पर भी होगी चर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के तुरंत बाद आज शाम 6 बजे मंत्रालय में भूपेश केबिनेट की अहम् बैठक रखी गई है | विधानसभा बजट सत्र शुरू होने से पहले होने वाली यह बैठक काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है | बताया जा रहा है कि इस बैठक में बजट के लिए अलग-अलग विभागों से आए प्रस्ताव पर भी कैबिनेट में चर्चा की जाएगी इसके साथ ही प्रस्ताव को लेकर फैसला भी लिया जाएगा।

बता दें कि भूपेश सरकार का पहला विधानसभा बजट सत्र 8 फरवरी से शुरू होने जा रही है, भूपेश सरकार अपने पहली बजट में अपने जन घोषणा पत्र में किए गए वादों के साथ ही बजट के लिए अलग-अलग विभागों से आए प्रस्ताव पर भी कैबिनेट में चर्चा होगी और और फिर प्रस्ताव को लेकर फैसला लिया जाएगा।

भूपेश केबिनेट की आज सोमवार की शाम 6 बजे होने वाली बैठक में नियमतिकरण, शराबबंदी, समेत कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते है | इसके साथ ही बैठक में भूपेश सरकार जनघोषणा पत्र में किए गए वादों को लेकर भी चर्चा की जाएगी |

Back to top button
close