राजनीति

भूपेश बघेल का बड़ा हमला, बोले – छत्तीसगढ़ में नवाज़ शरीफ़ अभी खुले में घूम रहा, थोड़ी धूल हटाई तो इतनी तिलमिलाहट, अभी तो कई फाइलें खुलेगी…इन नेताओं पर दर्ज मुकदमे लिए जाएंगे वापस….छात्रसंघ चुनाव को लेकर भी दिए संकेत

विधानसभा चुनाव के बाद भूपेश बघेल एकबार फिर पनामा पेपर मामले को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और उनके बेटे सांसद अभिषेक सिंह को घेरते दिखाई दिए | मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने इशारों में रमन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का नवाज शरीफ अभी खुले में घूम रहे है | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तो फाइलों से थोड़ी धूल हटाई तो इतना तिलमिलाए हुए है, अभी तो और भी बहुत सी फ़ाइल है, इन फाइलों में बहुत सी साजिश छुपी हुई है |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में एनएसयूआई के कार्यक्रम में पनामा पेपर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और उनके पुत्र सांसद अभिषेक पर जमकर हमला बोला | मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी एक नवाज शरीफ तो जेल में लेकिन छत्तीसगढ़ के नवाज शरीफ अभी खुले में घूम रहे है, अभी तो फाइलों से थोड़ी धूल हटाई तो इतना तिलमिलाए हुए है , अभी तो और भी बहुत सी फाइले है, इन फाइलों में बहुत सी साजिश छुपी हुई है |

वही मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि छत्तीसगढ़ के एनएसयूआई संगठन देश के मजबूत संगठनों में से एक है | इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए हुए इशारों ही इशारों में कहा कि कुछ लोग आए हुए थे इस संगठन को गड़बड़ करने, हमने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिए | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजनेताओं पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लिए जाएगा |

प्रदेश में युवाओं के रोजगार के लिए जल्द ही हर ब्लाक में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाएगी, इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा | बता दें कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की कहा था |

इस दौरान मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने छात्रों से पूछा इस बार छात्रसंघ का चुनाव होना चाहिए कि नही होना चाहिए? बहुत लोगो के खिलाफ धाराएं लगी है, राहुल जी के सिपाही लाठी खाते रहे जेल जाते रहे | दिल्ली के लोग बोलते हैं कि तीन चौथाई बहुमत मिल गया, ऐसे ही नही मिला है, एनएसयूआई की मेहनत है | अब छत्तीसगढ़ में भी जल्द ही छात्र संघ चुनाव होंगे ।

Back to top button
close