देश - विदेश

एक्शन में भूपेश सरकार : रायपुर, कवर्धा समेत 13 जिलों के कलेक्टर को शो-कॉज नोटिस जारी, तीन दिन के भीतर माँगा गया जवाब…..लोस सेवा गारंटी अधिनियम के तहत मांगी गई थी जानकारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत तय समय सीमा पर जानकारी उपलब्ध नहीं कराए जाने के मामले में लापरवाही बरतने वाले 13 कलेक्टरो को शो कॉज जारी कर दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों को तीन दिनों के भीतर सभी जानकारी मांगी है |

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को छत्तीसगढ लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश देते हुए इस संबंध में 7 जनवरी तक जानकारी मांगी गई थी | जिसमें से 13 जिले के कलेक्टरों ने तय सीमा में जानकारी नहीं भेजी थी |

मुख्यमंत्री ने तल्ख तेवर दिखाते हुए तय सीमा में जानकारी उपलब्ध नहीं कराने वाले रायपुर, कबीरधाम, मुंगेली, कोरबा, रायगढ, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, कोरिया, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर कलेक्टर को शो कॉज जारी किया है | इसके साथ ही तीन दिनों के भीतर में समस्त जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है |

Back to top button
close