देश - विदेश

अजित जोगी ने भूपेश सरकार को बताया झूठा, कहा- कांग्रेस नहीं चाहता प्रदेश में शराब बंद कराना, जो करते थे बात शराब बंदी का…अब यही घर तक पहुचाएंगे

छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी को लेकर भूपेश सरकार चारो तरफ से घिरते हुए नजर आ रही है, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने एक माह होने के बाद भी अभी तक राज्य में पूर्ण शराबबंदी को लेकर किसी भी तरह से कोई ठोस कदम नहीं उठाएं जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस का वादा झूठा है | प्रदेश में पूर्ण शराब बंद करने का कांग्रेस का इरादा नहीं है |

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सुप्रीमों अजित जोगी ने कांग्रेस द्वारा प्रदेश में सरकार बनते ही पूर्ण शराबबंदी को लेकर किए गए वादों को झूठा बताते हुए अपने सोशल पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार पर तंज कसा है | अजित जोगी ने कांग्रेस के वादों को झूठा बताया है | उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी करने का इरादा नहीं है | छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सुप्रीमों ने अपने सोशल पेज पर लिखा है कि
कहते थे दारू बंद कराएंगे
अब घर घर यही पहुचाएंगे
कांग्रेस का यही इरादा
झूठा निकला इसका वादा

बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने जन-घोषणा पत्र में प्रदेश के जनताओं से वादा किया था की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश में पूर्ण रूप से शराब बंद की जाएगी | लेकिन प्रदेश में कांग्रेस के सरकार बने एक माह होने के बाद भी अभी तक शराबबंदी को लेकर किसी तरह की कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है |

वही बीते दिनों राज्य सरकार के आबकारी विभाग द्वारा शराब ठेके के लिए मंगाई गई आवेदन ने प्रदेश में हलचल मचा दिया था, जिसके बाद बीजेपी, जनता कांग्रेस जोगी सहित तमाम विपक्षी पार्टियों ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला था | जिसके बाद भूपेश सरकार ने आवेदन को सामान प्रक्रिया बताते हुए अपनी सफाई दी थी |

Back to top button
close