देश - विदेश

कलेक्टर अवनीश शरण का एक और सराहनीय कदम!….बालगृह के बच्चों को मल्टीप्लेक्स में दिखाई फिल्म “सिम्बा”, मूवी देखने के बाद बच्चों ने कहा- पढ़-लिखकर बनेंगे पुलिस अफसर….तो कुछ ने सिम्बा स्टाइल में खिचाया फोटो

समाज को हमेशा अपनी नयी सोच के साथ एक नयी दिशा देने वाले कलेक्टर अवनीश शरण ने बालगृह के अनाथ बच्चों को मनोरंजन के साथ प्रेरणा देने के लिए एक अनाथ बच्चे की पुलिस अफसर बनने पर आधारित फिल्म सिम्बा दिखाया गया,  ताकि बच्चे भी पढ़ लिखकर एक काबिल पुलिस अफसर बन सके और समाज के मुख्यधारा से जुड़ सके |

बता दें कि कवर्धा कलेक्टर अवनीश शरन ने जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी को शासकीय बालगृह के बच्चों को सिम्भा फिल्म दिखाने के लिए निर्देश दिए थे | कलेक्टर अवनीश शरन के निर्देशों का पालन करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बच्चों को शिद्धि विनायक मॉल कवर्धा में फिल्म सिंबा दिखाया गया |

सिनेमा हॉल में बच्चों का काफी उत्साह देखने को मिला, यह फिल्म बच्चों को काफी पसंद आयी, फिल्म देखने के बाद बच्चों ने कहा कि वे भी अब खूब मन लगाकर पढ़ेंगे लिखेंगे और सिम्बा की तरह एक पुलिस अफसर बनेगे | इस दौरान  बच्चों को समोसा और पॉपकॉर्न भी दिलाया गया |  फिल्म  बच्चों के मरोरंजन के साथ मोटिवेशनल भी है |

फिल्म देखने के बाद फिल्मी अंदाज में कॉलर चढ़ाकर फोटो खिचाते हुए बच्चे |

 

Back to top button
close