देश - विदेश

श्रम अफसर काजी यौन उत्पीड़न मामले में पाए गए दोषी, स्टॉफ के एक महिला ने की थी शिकायत, विशाखा कमेटी ने सौपी रिपोर्ट

सहायक श्रमायुक्त शोएब काजी को यौन उत्पीड़न मामले में दोषी पाया गया है, विशाखा कमेटी ने सहायक श्रमायुक्त कार्यालय के महिला कर्मचारी द्वारा की गई शिकायत, बयान, दस्तावेज और साक्ष्य के आधार पर सहायक श्रमायुक्त शोएब काजी दोषी पाया है, महिला ने शोएब काजी के खिलाफ जितने भी आरोप लगाया था वो सही पाया गया है |
बता दें कि सहायक श्रमायुक्त कार्यालय के एक महिला कर्मचारी ने शोएब काजी और उनके दो सहयोगी पर मानसिक प्रताड़ना, नौकरी से बाहर निकालने की धमकी देने के साथ ही उनके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था |

बता दें कि इस मामले में शिकायत करने थाना पहुंची महिला को मौदहापारा थाना के प्रभारी ने विशाखा कमेटी से इसकी शिकायत करने की सलाह दी थी, उसके बाद महिला ने अपनी शिकायत विशाखा कमेटी से की थी और अपने सरे बयां दर्ज भी किए थे |

मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की जांच कर रहे है विशाखा कमेटी ने सहायक श्रमायुक्त शोएब काजी और उनके सहयोगी को चार बार पूछताछ के लिए प्रस्तुत होने को कहा लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद कमेटी ने सहायक श्रमायुक्त शोएब काजी और उनके सहयोगी को दोषी बताया |

Back to top button
close