देश - विदेश

भूपेश सरकार में भी नियुक्त होंगे संसदीय सचिव, बतौर विपक्ष रहते कांग्रेस ने नियुक्तियां रद्द करने खटखटाया था हाईकोर्ट का दरवाजा

कांग्रेस सरकार पिछली सरकार की तरह संसदीय सचिव नियुक्त करेगी, वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जल्द ही उनकी सरकार संसदीय सचिव नियुक्त करेगी | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संसदीय सचिव केवल हाईकोर्ट के आदेश और निर्णय के अनुरूप कार्य करेंगे।

बता दें कि भूपेश सरकार भी पूर्व बीजेपी सरकार की तरह संसदीय सचिव की नियुक्ति करने जा रहा है, वन मंत्री मो.अकबर ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि भूपेश सरकार जल्द ही संसदीय सचिव की नियुक्त करेगी | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संसदीय सचिव हाईकोर्ट के आदेश और निर्णय के अनुरूप कार्य करेंगे।

बता दें कि कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए बीजेपी द्वारा नियुक्त किए गए संसदीय सचिवों की नियुक्ति का विरोध किया था, यहां तक मंत्री अकबर ने संसदीय सचिव को लाभ का पद बताया था, इसके साथ ही मंत्री अकबर ने संसदीय सचिवों के नियुक्तियों को रद्द करने की मांग करते हुए उनके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी | अदालत ने उनके याचिका पर फैसला सुनाया था की संसदीय सचिव अपने पद पर बने रहेंगे |

राज्य शासन के इस फैसले को एक तरह से बताया जा रहा है की भूपेश सरकार नाराज वरिष्ठ विधायकों को संसदीय सचिव नियुक्त कर उनकी नाराजगी दूर करना चाह रही है | बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंत्रिमंडल के सदस्यों की संख्या बढ़ने के लिए पत्र लिखा था |

Back to top button
close