राजनीति

रायपुर कांग्रेस भवन पहुँचने लगे नव-निर्वाचित विधायक, रात 8 बजे होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, कुछ देर में पहुंचेंगे खड़गे

चुनावी परिणाम आने के बाद अब कांग्रेस में मुख्यमंत्री को लेकर घमासान शुरू होता दिखाई दे रहा है | कांग्रेस के विधायक दल के बैठक आज रात आठ बजे बुलाई गई है । मिली जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे, छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया सहित कांग्रेस के आला नेता बैठक में मौजूद रहेंगे । मल्लिकार्जुन खड़गे आज शाम सात बजे दिल्ली से रायपुर इंडिगो की नियमित विमान सेवा से पहुंचेंगे । कांग्रेस दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर भी फैसला हो सकता है | टीएस सिंहदेव, भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत के नाम पर चर्चा जोरों में है |

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 15 वर्ष बाद कांग्रेस 68 सीटों के चमत्कारी आंकड़ों के साथ सत्ता में वापसी की है । पार्टी को करीब करीब 43 फीसद से अधिक वोट और 67 सीटें मिली हैं । पिछले बार की तुलना में इस बार कांग्रेस को करीब तीन फीसद अधिक वोट मिला है, लेकिन 30 सीट अधिक मिली है |
वहीं, सत्ता से बाहर हो रही भाजपा के पाले में महज 32 फीसद से कुछ अधिक वोट गए हैं। दोनों पार्टियों के वोट में करीब 10 फीसद का अंतर है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब इतने बड़े अंतर के साथ कोई पार्टी सत्ता हासिल की है।

Back to top button
close