देश - विदेश

शुरुवाती रुझान में BJP के तमाम दिग्गज मंत्री पीछे, कांग्रेस 63 सीटों पर आगे, 7 सीटों पर जोगी कांग्रेस आगे

छत्तीसगढ़ के 90 सीटों पर मतगणना चल रही है, अभी तक मिल रही रुझान के अनुसार 90 सीटों में से 63 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है, वही बीजेपी के दिग्गज मंत्री काफी पीछे चल रही है |  भाजपा की तरफ से मंत्री केदार कश्यप, महेश गागड़ा, अमर अग्रवाल, दयालदास बघेल, प्रेम प्रकाश पांडेय, राजेश मूणत पीछे चल रहे हैं। वहीं विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, देवजी भाई पटेल भी पीछे चल रहे हैं, वही रायपुर दक्षिण से पीछे चल रहे है मंत्री बृजमोहन अग्रवाल अब 2700 मतों से आगे चल रहा है |
बता दें कि राजनांदगांव विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 145 मतों से आगे चल रहा है, वही कुरुद से मंत्री अजय चंद्राकर भी आगे चल रहा है, वही कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल सहित  टीएस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू, चरण दस महंत, उमेश पटेल, कुलदीप जुनेजा, धनेन्द्र साहू सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता आगे चल रहा है |

जनता कांग्रेस गठबंधन पार्टी 7 सीटों में आगे चल रही है, जनता कांग्रेस सुप्रीमों अजित जोगी मरवाही से 5000 मतों से आगे चल रही है, वही कोटा से रेनू जोगी आगे चल रही है, अकलतरा से ऋचा जोगी और लोरमी से धरमजीत सिंह आगे चल रही है |

Back to top button
close