देश - विदेश

बिलासपुरियंस के लिए खुशखबरी !….चकरभाठा एयरपोर्ट को मिला कामर्शियल फ्लाइट उड़ान का लाइसेंस, DGCA ने जारी किया आदेश….जल्द शुरू होगी फ्लाइट सेवा

पिछले कई सालों से दिलों में बिलासपुर से हवाई सफर की इच्छा रखने वाले बिलासपुरियंस के लिए यह इच्छा पूरी होती नजर आ रही है | केन्द्र सरकार की डीजीसीए ने बिलासपुर के चकरभाठा स्थित एयरोड्रम को एयरपोर्ट का लायसेंस दे दिया है, इसके साथ ही बिलासपुर रायपुर, जगदलपुर के बाद अब छत्तीसगढ़ का तीसरा कमर्शियल एयरपोर्ट होगा | जहां से यात्री विमान सेवाएं शुरु की जा सकेगी | इसके लिए पिछले दो सालों से काफी प्रयास किया जा रहा था |

बता दें कि पिछले कुछ सालों से बिलासपुर को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए काफी प्रयास किया जा रहा था | इसके लिए डीजीसीए के अफसर कई बार बिलासपुर पहुंचकर निरिक्षण भी किया था, लेकिन डीजीसीए के पैमाने में खरा नहीं उतर पा रहे थे, पिछले दिनों अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में डीजीसीए के अफसर एकबार फिर चकरभाठा एयरपोर्ट का निरीक्षण के लिए पहुंचे हुए थे, उसके बाद तमाम मापदंड में सही पाए जाने के बाद अब बिलासपुर एयरपोर्ट को लाइसेंस दे दिया गया है।

Back to top button
close