देश - विदेश

खत्म हुआ इंतजार… मारुति की सबसे लग्जरी 7 सीटर कार मारुति सुजुकी अर्टिगा का नया मॉडल लॉन्च, पहले से ज्यादा स्पेस मिलेगा, जानिए क्या है कीमत

मारुति सुजुकी की ने अपनी सेकंड जनरेशन Ertiga आज कर दी। इसकी कीमत 7.44 लाख रुपए से शुरू हो रही है। टॉप मॉडल की कीमत 10.90 लाख रुपए तक है। नई अर्टिगा पहले से लंबी, चौड़ी और ऊंची है। पुराने मॉडल की बजाए इसमें अंदर ज्यादा स्पेस मिलता है। नए अपडेट्स के बाद मारुति ने इसे LUV (लाइफ यूटिलिटी व्हीकल) नाम दिया है। इसकी बुकिंग पहले ही ओपन हो चुकी है। इस मल्टी पर्पस व्हीकल (MPV) में कंपनी ने कुल 10 ऑप्शन

दिए हैं। दो पेट्रोल मैन्यूअल, दो पेट्रोल-ऑटोमेटिक और एक डीजल मैन्युअल दिया गया है। कार में पहले से ज्यादा स्पेस भी मिलेगा। सेकंड और थर्ड रो की सीट को डाउन करने के बाद इसमें एक सिंगल बेड जितना स्पेस मिलता है। पहले इसमें 135 लीटर का बूट स्पेस था, जो अब 153 लीटर कर दिया गया है।

पेट्रोल मैन्युअल में कीमत
– LXi 7,44,000
– VXI 8,16,000
– ZXi 8,99,000
– ZXi+ 9,50,000

पेट्रोल ऑटोमेटिक में कीमत
– VXi 9,18,000
– ZXi 9,95,000

डीजल मैन्युअल में कीमत
– LDi 8,84,000
– VDi 9,56,000
– ZDi 10,39,000
– ZDi+ 10,90,000

क्या है नई अर्टिगा की खासियत
– नई अर्टिगा 4395एमएम लंबी, 1735एमएम चौड़ी और 1690एमएम ऊंची है।
– 45 लीटर का फ्यूल टैंक इसमें दिया है।
– इसमें पेट्रोल में 1,500cc इंजन दिया गया है। जो 105hp का पावर और 138Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा।
– डीजल इंजन की बात है तो यहां पुराना 1,248cc यूनिट ही है जो 90hp का पावर और 200Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा।
– इसमें लार्ज प्रोजेक्टर हैंडलेम्पस, स्मार्ट लुकिंग अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। केबिन का इंटीरियर भी बेहद आकर्षक है।
– सेफ्टी के लिहाज से इसमें डुअल एयरबेग, एबीएस दिया गया है।
– अभी तक कंपनी इंडिया में अर्टिगा के 4.2 लाख मॉडल बेच चुकी है। इसके पहले मॉडल को 2012 में लॉन्च किया गया था।
– दावा है कि इसका डीजल मॉडल 25.47 kmpl और पेट्रोल वर्जन 19.34 kmpl का माइलेज देगी।


Maruti Suzuki Ertiga LXi, LDi के फीचर्स

1. डुअल एयरबैग्स
2. EBD के साथ ABS
3. Isofix चाइल्ड सीट माउंट्स
4. स्पीड सेंसटिव डोर लॉक्स
5. रियर पार्किंग सेंसर
6. सेंट्रल लॉकिंग
7. प्रोजेक्टर हैडलैंप
8. LED टेललैम्प्स
9. 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग सेकंड रो सीट
10. 50:50 स्प्लिट फोल्डिंग सेकंड रो सीट
11. थर्मोमीटर
12. मैनुअल एयर कंडीशनर
13. फ्रंट में 12V चार्जिंग पोर्ट
14. पावर विंडोज और ऑटो डाउन ड्राइवर सीट फंक्शन
15. टिल्ट एडजेस्ट स्टीयरिंग व्हील
16. 15-इंच स्टील रिम्स

Maruti Suzuki Ertiga VXi, VXi AT, VDi के फीचर्स

1. ESP (AT only)
2. हिल होल्ड फंक्शन (AT only)
3. चार स्पीकर ऑडियो सिस्टम, USB, AUX और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
4. स्टीयिरिंग-माउंडेट ऑडियो और टेलीफोनी कंट्रोल
5. 15-इंच स्टील व्हील और व्हील कैप्स
6. विंग्स मिरर टर्न इंडीकेटर्स
7. बॉडी कलर डोर हैंडल और आउट साइड रियर व्यू मिरर्स
8. सेकंड रो सेंटर आर्म रेस्ट
9. रियर AC वेंट्स
10. रिमोट की-लेस एंट्री
11. फर्स्ट और सेकंड रो में 12V चार्जिंग पोर्ट
12. डे/नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर
13. इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल एंड फोल्डिंग विंग मिरर

Maruti Suzuki Ertiga ZXi, ZXi AT, ZDi के फीचर्स

1. फ्रंट सीट हाइट एडजेस्ट
2. फ्रंट फॉग लैम्प्स
3. 15-इंच अलॉय व्हील्स
4. ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्ट
5. फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट स्टोर के साथ
6. start/stop पुश बटन
7. ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
8. रेयर डिफॉगर, वॉश और वाइपर
9. सभी रो में 12V चार्जिंग पोर्ट
10. टू ट्वीटर्स

Back to top button
close