देश - विदेश

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मनाने पर पण्डरिया विधानसभा से राजा योगेश्वर राज सिंह और बिल्हा से अम्बालिका साहू ने लिया नाम वापस,

कांग्रेस के लिए राहत की खबर निकलकर आ रही है, टिकट नहीं मिलने पर नाराज होकर निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाले योगेश्वर राज सिंह ने और अम्बालिका साहू ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, बता दें कि दोनों ने टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस से बगावत करते हुए निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था,पंडरिया विधानसभा से योगराज सिंह ने और बिल्हा से अम्बालिका साहू ने नामांकन दाखिल किया था |

बताया जा रहा है कि योगेश्वर राज सिंह द्वारा निर्दलीय नामांकन दाखिल करने के बाद नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव उन्हें मनाने के लिए आए हुए थे, टीएस सिंह देव के कांग्रेस में रहने के अनुरोध को स्वीकारते हुए योगराज सिंह ने नामांकन वापस ले लिया है,कवर्धा सीट से 10 साल से विधायक रहे योगराज सिंह के घर वापसी कांग्रेस के लिए काफी राहत भरी खबर है, कांग्रेस ने पंडरिया विधानसभा सीट से मोतीलाल चंद्रवंशी को प्रत्याशी बनाया है, वही बिल्हा विधानसभा से दावेदारी कर रही अम्बालिका साहू टिकट नहीं मिलने पर नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला भी बोला था कि कांग्रेस टिकट काम को नहीं बल्कि दाम को देखकर टिकट देती है,इसके साथ ही उन्होंने कहां था कि ऐसे पार्टी में रहने से अच्छा है मैं निर्दलीय प्रत्याशी बनकर मैदान में उतरु, आज नामांकन वापस लेते हुए उन्होंने कहां कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कहने पर मैं फिर घर वापसी करने का निर्णय ली हूँ ,अब पार्टी के लिए काम करूंगी, वही अम्बालिका साहू के घर वापसी पर जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि पार्टी में कोई नाराज नहीं है, कांग्रेस मजबूत है, पुरे जिले में कांग्रेस पार्टी की जीत होगी |

 

 

Back to top button
close