देश - विदेश

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने दूरदर्शन टीम को बनाया निशाना,कैमरामैन सहित दो जवान शहीद

बस्तर में विधानसभा चुवाव का विरोध कर रहे नक्सलियों ने आज फिर एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है,सर्चिंग पर निकले जवान और चुनावी कवरेज करने आए दूरदर्शन टीम पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया है,जिसमें दो जवान शहीद हो गए है,वहीं दूरदर्शन के कैमरामैन की भी मौत हो गई,हमले में घायल हुए एक रिपोर्टर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है,दंतेवाड़ा एसपी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चुनावी कवरेज करने के लिए दूरदर्शन की टीम दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र में पहुंची हुई थी,इसी दौरान करीब 200 संख्या में मौजूद नक्सलियों ने दूरदर्शन दल पर हमला कर दिया,जिसमें कैमरामैन की मौत हो गई है,वहीं घायल रिपोर्टर को इलाज के लिए लाया गया है, अचानक हुए हमले से जवान संभल नहीं पाए और नक्सलियों के निशाने पर आ गए,बताया जा रहा है कि नक्सली पहले से निलावाया के जंगल में मौजूद थे जैसे ही जवान वह पहुंचे नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी अचानक हुए हमले से जवान संभल नहीं पाए,जिससे मौके पर ही सब इंस्पेक्टर रुद्रप्रताप सिंह और सहायक आरक्षक मंगलराम शहीद हो गए,वहीं विष्णु नेताम और राकेश गौतम घायल हो गए,इसके साथ ही दूरदर्शन के कैमरामैन अचिता नंद साहू की भी मौत हो गई है,और रिपोर्टर घायल हो गए है,घायल रिपोर्टर को इलाज के लिए लाया जा रहा है, दंतेवाड़ा एसपी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं,बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है |

शहीद होने वालों में

रुद्र प्रताप, एएसआई

मंगलराम, आरक्षक

अचिता नंद साहू, कैमरा मैन

ये हुए घायल

राकेश कौशल, आरक्षक

विष्णुनेताम, सहायक आरक्षक

Back to top button
close