राजनीति

अस्थि कलश को लेकर हंगामे पर धरमलाल कौशिक बोले, करुणा की अंतरमन की तड़प, उन्हें खींचकर ले आई भाजपा कार्यालय…अगर भाजपा में आना चाहती है तो स्वागत है….बीजेपी के द्वार उनके लिए हमेशा खुले हुए हैं

अटल बिहारी बाजपेयी की कलश अस्थि को लेकर एकबार फिर प्रदेश की राजनीति में बवाल मची हुई है | कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता लेकर कहा कि जिस अस्थि कलश को बोरे में भर कर रखे जाने की बात कांग्रेस कह रही है, दरअसल वो मिटटी है, जिसे अटल नगर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के स्मारक बनाने के लिए पूरे प्रदेश से एकत्रित किए गए है |
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा के बाद उनके अस्थि कलश को बोरे में भरकर एकात्म परिसर में रखे जाने की खबर सामने आने के बाद आज उनकी भतीजी व कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय पहुंचकर अस्थि कलश की मांग करने लगे | करुणा शुक्ला ने इस तरह से अस्थि को बोरे में भरकर रखे जाने को अटल बिहारी का अपमान बताया था |
इस पुरे मामले को लेकर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने पत्रकारों से कहा कि करुणा शुक्ला को चीखने चिल्लाने की जरुरत नहीं है, अगर वे भाजपा में आना चाहती है तो भाजपा उनका स्वागत करेगी, भाजपा ने हमेशा उसके लिए द्वार खोलकर रखे हुए है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे लगता है यहां उन्हें उनकी अंतर आत्मा खींचकर ले आयी, शायद में बीजेपी कार्यालय जा नहीं पाऊंगी और मुझे आज बीजेपी कार्यालय में होना चाहिये, तो अंदर से ना सही, बाहर से ही हंगामा करते हुए भाजपा कार्यालय को देखकर आ जाऊं, उनकी जो अंतरमन की तड़प है, उन्हें खींचकर ले आयी | धरमलाल ने यह भी कहा कि जब करुणा शुक्ल को इतना ही चिंता थी तो उस दिन कहा थी, जब अटल जी की अस्थि को दिल्ली में दिया जा रहा था |
धरम लाल कौशिक ने सीडी कांड मामले में कांग्रेस को घेरते हुए कांग्रेस पर जमकर निशान साधते हुए कहा कि कांग्रेस अटल बिहारी वाजपेयी के मुद्दे पर  आगे बढ़कर श्रेय लेने की कोशिश कर रहे है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश की जनता 20 नवम्बर को जवाब देगी |

Back to top button
close