देश - विदेश

Breaking : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में पहले फेस के चुनाव के लिए 17 प्रत्याशी के नाम पर लगी मुहर, राजनांदगांव की सीट अभी फ़ाइनल नहीं….नेता प्रतिपक्ष TS सिंहदेव बोले – CM रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ बाकि सीटों पर बनी सहमति…..घोषणा में अभी वक्त

छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम चरण के 17 सीटों के नामों पर मुहर लग चुकी है, दिल्ली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में पीएल पुनिया समेत कोर कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक हुई, जिसमें राजनांदगांव को छोड़कर 17 सीटों के लिए प्रत्याशी के नाम पर मुहर लग चुकी है | राजनांदगांव सीट को लेकर अभी भी नाम पर चर्चा चल रही है |

छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के 18 सीटों के लिए पार्टी प्रत्याशी को लेकर कई दिनों से माथापच्ची करने में लगी हुई है | पिछले कुछ दिनों के जद्दोजहद के बाद पहले फेज के होने वाले 18 सीटों में से 17 सीटों पर नाम लगभग फाइनल हो चूका है | इन नामों की सूची को सीईसी के पास सभी नाम एप्रुवल के लिए भेजा गया है | नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव की माने तो 18 में से 17 सीटों पर नाम फाइनल कर दिया गया है, जबकि अभी भी राजनांदगांव सीट पर प्रत्याशी के नाम पर फैसला होना बाकि है | एक दो दिन में राजनांदगांव के प्रत्याशी का नाम भी फ़ाइनल कर दिया जायेगा | पहले चरण में राजनांदगांव, खैरागढ़, डोंगरगांव, मोहला-मानपुर, अंतागढ़, डोंगरगढ़, खुज्जी, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा में चुनाव होना है | पहले फेस के चुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम फ़ाइनल होने के बाद भी अभी लिस्ट जारी होने में एक दो दिनों का समय बताया जा रहा है |

Back to top button
close