देश - विदेश

अमित शाह के बिलासपुर प्रवास पर कांग्रेस ने कसा तंज, बिलासपुर दौरे के दौरान ये कार्य अवश्य करें, पाप थोड़े कम हो जाएंगे : कांग्रेस….भूपेश ने भी “लाठीचार्ज” को याद दिलाते हुए साधा निशाना

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज न्यायधानी बिलासपुर पहुँचने वाले हैं | श्री शाह साइंस कालेज मैदान में कार्यकर्ताओं कि बैठक लेंगे | जिसके बाद वे जगदलपुर के लिए रवाना हो जायेंगे |  श्री शाह करीब 2 घंटे न्यायधानी बिलासपुर में रहेंगे । बिलासपुर आगमन को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर अमित शाह को कांग्रेस भवन में लाठीचार्ज याद दिलाते हुए तीन काम करने के लिए कहते हुए इस प्रवास को लेकर तंज कसा है |

कांग्रेस ने सोसाइल मीडिया पर अपने पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि –

अमित शाह बिलासपुर दौरे के दौरान निम्नलिखित कार्य अवश्य करें, उनके पाप थोड़े कम हो जाएंगे –

– संघर्ष के प्रतीक बिलासपुर कांग्रेस भवन में मत्था टेके

– कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बिलासपुर कांड के लिए माफी मांगें

– और शराब मंत्री अमर अग्रवाल को कचरे की सही परिभाषा समझाएं

इसी के साथ ही भूपेश बघेल ने भी अमित शाह को टैग करते हुए लाठीचार्ज को याद दिलाया है | भूपेश ने लिखा है कि –

बिलासपुर में कार्यकर्ताओं पर पड़ी एक एक लाठी हिटलर रमन और भाजपा की ‘शाहवाद’ का प्रतीक है। बिलासपुर की जनता इस क्रूर एवं संवेदनहीन भाजपा सरकार और उसके तड़ीपार संरक्षक अमित शाह को करारा जवाब देगी।

लगा लो तुममें जितना ज़ोर है,
हर लाठी पर बदलाव का शोर है!

 

Back to top button
close