चुनावदेश - विदेश

5 की चाय और 7 रुपये का समोसा…नेताजी को बड़ा माला पहनना पड़ेगा महंगा, बैंड-बाजा के लिए देनी होगी मोटी रकम….झंडा से लेकर बैनर-पोस्टर तक सबका रेट फिक्स, देखिए चुनाव आयोग की पूरी रेट लिस्ट

विधानसभा चुनाव के दौरान वोटरों को चाय और समोसा देना अब महंगा पड़ेगा । चुनाव आयोग ने मंगलवार को प्रत्याशियों के प्रचार और सभा आयोजित करने में आने वाले खर्चें की रेट लिस्ट जारी कर दी है । प्रत्याशी की एक चाय 5 रुपये और 1 समोसा 7 रुपये का होगा । इसी रेट लिस्ट रेट के आधार पर चुनाव के दौरान प्रत्याशी के कार्यक्रम पर होने वाले खर्चे का हिसाब-किताब लगाया जाएगा। वोटर और कार्यकर्ताओं को खिलाए जाने वाला साधारण खाना भी 70 रुपये थाली के हिसाब से खर्च में शामिल किया जाएगा | राज्य निर्वाचन आयोग ने खाने-पीने के सामने से लेकर फूल मालाओं तक की रेट लिस्ट जारी कर दी है |

विधानसभा चुनाव में विधायक प्रत्याशी के चुनाव खर्च की सीमा 28 लाख तय किया है | चुनाव प्रचार और वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी बेहिसाब खर्च करते हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने इस पर पाबंदी लगा रखी है । अब हर खर्चा उनके खाते में जुड़ेगा । प्रत्याशी चुनाव प्रचार पर आयोग से तय धनराशि से ज्यादा खर्च नहीं कर पाएंगे । इन पर नजर रखने के लिए आयोग ने पहले ही टीमें गठित कर दी हैं । अब उनके खर्चें का हिसाब लगाने के लिए रेट लिस्ट भी जारी कर दी है ।

प्रत्याशी अगर चुनाव प्रचार में लोगों को चाय पिलाते हैं तो उनकी एक चाय की कीमत 5 रुपये होगी। उसी के हिसाब से चाय का खर्च जोड़कर प्रत्याशी के खाते में जोड़ दिया जाएगा । इसके अलावा खाने-पीने की सभी चीजों के रेट भी तय किये गए हैं । आयोग की रेट लिस्ट के आधार पर सभी खर्चें को जोड़कर उसे प्रत्याशी के प्रचार पर खर्च की गई रकम में जोड़ा जाएगा।

चुनाव आयोग दवारा जारी रेट लिस्ट
1 . भोजन थाली सादा 3 रोटी, चावल, दाल, सब्जी सहित प्रति थाली 70 रूपये
2 . समोसा प्रति नग 7 रूपये
3 . समोसा मटर सहित प्रति प्लेट 20 रूपये
4 . कचैड़ी प्रति नग 7 रूपये
5 . कचैड़ी मटर सहित प्रति नग 20 रूपये
6 . आलूगुण्डा प्रति नग 7 रूपये
7 . आलूगुण्डा मटर सहित प्रति प्लेट 20 रूपये
8 . आलू पोहा प्रति प्लेट 10 रूपये
9 . जलेबी प्रति प्लेट 50 ग्राम 10 रूपये
10 . मिक्चर प्रति प्लेट 50 ग्राम 5 रूपये
11 . चाय प्रति कप 5 रूपये
12 . काॅफी प्रति कप 10 रूपये
13 . कोल्ड ड्रिंक 200 मिली 15 रूपये
14 . कोल्ड ड्रिंक 180 मिली 15 रूपये
15 . पेपर पैक फ्रूटी 200 मिली 15 रूपये
16 . शरबत प्रति गिलास 10 रूपये
17 . पूड़ी-सब्जी पूड़ी 5 नग, सब्जी प्रति प्लेट 30 रूपये
18.  पानी 1 लीटर बाॅटल 20 रूपये
19.  पानी आधा लीटर बाॅटल 10 रूपये
20.  पानी 250 मिली बाॅटल 7 रूपये
21.  पानी पाउच प्रति नग 0.80 पैसे
22. पंडाल, मंच निर्माण प्रति वर्ग फीट प्रति दिन 10 रूपये
23. कारपेट 5‘ग30’ प्रति वर्ग फीट प्रति दिन 3 रूपये
24 . दरी 12‘ग9’ प्रति वर्ग फीट प्रति दिन 3 रूपये
25. पंखा प्रति नग प्रति दिन 80 रूपये
26. कुलर प्रति नग प्रति दिन 300 रूपये
27. प्लास्टिक चटाई 15ग30 प्रति नग प्रति दिन 250 रूपये
28. टेबल 2ग5 प्रति नग प्रति दिन 55 रूपये
29. परदा 10ग15 प्रति नग प्रति दिन 150 रूपये
30.  मेटिंग/कारपेट 15‘ग30’ प्रति नग प्रति दिन 190 रूपये
31. कनात 6ग15 प्रति नग प्रति दिन 50 रूपये
32.  स्वागत द्वार 2ग3ग10 प्रति नग प्रति दिन 1500 रूपये
33.  तखत साधारण 3‘ग6’ प्रति नग प्रति दिन 1000 रूपये
34.  प्लास्टिक कुर्सी प्रति नग प्रति दिन 20 रूपये
35.  व्ही.आई.पी. कुर्सी प्रति नग प्रति दिन 90 रूपये
36. कुर्सी महाराजा प्रति नग प्रति दिन 325 रूपये
37. सोफा प्रति नग प्रति दिन 300 रूपये
38. झण्डा कपड़ा 20ग30 प्रति नग 100 रूपये
39. छोटा झण्डा कपड़ा, प्लास्टिक प्रति नग 10 रूपये
40. तोरण प्रति हजार 500 रूपये
41. बिल्ला कागज 05ग05 प्रति हजार 400 रूपये
42. दुपट्टा प्रति नग 15 रूपये
43. टी-शर्ट प्रति नग 60 रूपये
44. टोपी साधारण प्रति नग 30 रूपये
45. गमछा 30 रूपये
46. कट-आउट फाईबर प्रति वर्ग फीट 15 रूपये
47. कट-आउट लकड़ी प्रति वर्ग फीट 20 रूपये
48. माइक्रोफोन तथा एम्पलीफायर के साथ लाउडस्पीकर का किराया प्रति दिन 1000 रूपये
49. माइक्रोफोन प्रति नग प्रति दिन 500 रूपये
50. साधारण माइक 02, साउण्ड बाॅक्स बेटरी सहित प्रति दिन 1500 रूपये
51. 12 बाक्स स्पीकर प्रति नग प्रति दिन 400 रूपये
52. पोंगा प्रति नग प्रति दिन 300 रूपये
53. हैलोजन लाईट 1000 वाट प्रति नग प्रति दिन 150 रूपये
54. मरकरी लाईट प्रति नग प्रति दिन 250 रूपये
55. झालर लाईट प्रति दिन 100 रूपये
56. जनरेटर 10 केवीए प्रति नग प्रति दिन 2500 रूपये
57. जनरेटर 15 केवीए प्रति नग प्रति दिन 3000 रूपये
58. जनरेटर 32 केवीए प्रति नग प्रति दिन 6000 रूपये
59. जनरेटर 125 केवीए प्रति नग प्रति दिन 25000 रूपये
60. प्रोजेक्टर प्रति नग प्रति दिन 250 रूपये
61. बेनर कपड़ा प्रति वर्गफुट 25 रूपये
62. बेनर फोम प्रति वर्गफुट 6.50 रूपये
63. फ्लेक्स प्रति वर्गफुट 10 रूपये
64. होर्डिंग्स लाइट सहित प्रति वर्गफुट प्रति दिन 35 रूपये
65. होर्डिंग्स बिना लाइट प्रति वर्गफुट प्रति दिन 30 रूपये
66. बड़ा माला मोटा प्रति नग 1000 रूपये
67. गुलदस्ता बंच छोटा प्रति नग 50 रूपये
68. गुलदस्ता बंच बड़ा प्रति नग 100 रूपये
69. मिडियम माला प्रति नग 30 रूपये
70. छोटा माला प्रति नग 20 रूपये
71. व्ही.आई.पी.माला बड़ा प्रति नग 200 रूपये
72. खुला फूल 1 किग्रा. 50 रूपये
73. नाचा कला जत्था प्रति दिन 10000 रूपये
74. बैण्ड बाजा 6 व्यक्ति 2500 रूपये
75. बैण्ड बाजा 11 व्यक्ति 9000 रूपये
76. संगीत सभा लगभग 2 घंटे 15000 रूपये
77. होटल के कमरों गेस्ट हाउसों के भाड़े का खर्च प्रति दिन
78. सिंगल एक्जीक्यूटिव रूम 1500 रूपये
79. डबल एक्जीक्यूटिव रूम 1700 रूपये
80. डिलक्स रूम सिंगल 2000 रूपये
81. डिलक्स रूम डबल 3000 रूपये
82. सूट सिंगल 2200 रूपये
83. सूट डबल 2300 रूपये
84. नान एसी रूम सिंगल 800 रूपये
85. नान एसी रूम डबल 695 रूपये

Back to top button
close