देश - विदेश

भिलाई स्टील प्लांट की आग की धधक दिल्ली तक, केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने BSP से मांगी रिपोर्ट!…..CM रमन सिंह, TS सिंहदेव ने ट्वीट कर जताया दुख, भूपेश ने कहा – मामले में लीपापोती ना हो, न्यायिक जाँच हो

भिलाई स्टील प्लांट हादसे की आग की धधक दिल्ली तक पहुंच गई है, केंद्रीय इस्पात मंत्री विरेन्द्र सिंह ने भिलाई स्टील प्लांट के प्रबंधन से बात कर उनसे हादसे की पूरी जानकारी मांगी है, इसके साथ ही उन्होंने हादसे में घायल लोगों की उचित इलाज के निर्देश भी दिए है | वही गृहमंत्रालय ने हादसे की रिपोर्ट मांगी है |

बता दें कि आज भिलाई इस्पात संयंत्र यूनिट में ओवन की बैटरी क्रमांक-11 में मेंटेनेंस के दौरान गैस पाइप लाइन में विस्फोट होने से वहां पर कार्य करने वाले 9 कर्मचारियों की मौत हो गई है,वही अभी 15 से अधिक कर्मचारियों का हालत गंभीर बताया जा रहा है,विस्फोट इतना ज्यादा था की उसके चपेट में आने से सभी कर्मचारी 50 प्रतिशत से अधिक जल चुके थे,बताया जा रहा है कि गैस की चपेट में आकर झुलसे कर्मियों का शव कोयला बन गया है,शवों को बड़ी मुश्किल से एंबुलेंस से उतारे गए हैं,अब तक के भिलाई इस्पात में ये दूसरी सबसे बड़ी घटना है |

मुख्यमंत्री समेत कई लोगों ने ट्वीट कर जताया गहरा दुख 

भिलाई स्टील प्लांट में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री विष्णु साय, प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, पीसीसी चीफ भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया है, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि  “आज भिलाई स्टील प्लांट में हुई गैस पाइपलाइन दुर्घटना से मुझे बहुत दुःख पहुंचा है, इस हादसे में प्राण गंवाने भाई-बन्धुओं को भावभीनी श्रद्धांजलि मैं ईश्वर से उनके परिवार को धैर्य प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना करता हूँ। इसी तरह से पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि अस्पताल में घायलों से मिलकर आ रहा हूँ, सुरक्षा मामले में पूरी तरह से लापरवाही बरती गयी है, इसकी जाँच होनी चाहिए. पीड़ित परिवारों को पूरी सहायता मिलनी चाहिए. हादसे की जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए, जो जिम्मेदार लोग है, उन्हें हटाकर न्यायिक जाँच होनी चाहिए, इस मामले पर लीपापोती न हो |

Back to top button
close