देश - विदेश

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ समेत 4 राज्यों में बजा चुनावी बिगुल!….छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होगा चुनाव, 18 सीटों के लिए 16 अक्टूबर को और दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए 26 अक्टूबर को जारी होगा नोटिफिकेशन….12 और 20 नवम्बर को मतदान, 11 दिसम्बर को आएगा रिजल्ट

चार राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है, चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देश के पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और मिजोरम में विधानसभा चुनावों की तारीखें घोषित कीं | राज्यों में मतदान की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी, राज्यों के अलावा केंद्र सरकार भी कोई ऐसा फैसला नहीं ले सकेगी, जिससे चुनाव प्रभावित होने का खतरा हो |

बता दें कि पहले चुनाव आयोग सुबह 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस लेने वाली थी, लेकिन भी प्रेस कांफ्रेंस स्थगित करके 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस किया गया | मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने चार राज्यों में तारीखों का ऐलान करते हुए आचार संहिता लागू कर दिया है | चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के 90, मध्यप्रदेश के 230, मिजोरम में 40, राजस्थान 200 सीटों के लिए चुनाव का ऐलान किया है |

छत्तीसगढ़ के 90 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव कराया जायेगा | इसमें नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर पहले चरण में चुनाव कराया जायेगा, जहाँ 12 नवम्बर को मतदान होगा | पहले चरण के लिए 16 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा, 23 को नॉमिनेशन कि आखिरी तारीख तय की गई है, 24 अक्टूबर को स्क्रूटनी, 26 को नाम वापसी होगा | इस फेस में 12 नवम्बर को मतदान होगा |  इसी तरह से 72 सीटों में दूसरे चरण का चुनाव होगा, जिसका नोटिफिकेशन 26 अक्टूबर को जारी होगा, 2 नवम्बर को नामांकन की आखिरी तारीख तय की गई है, 3 नवम्बर को स्क्रूटनी और 5 नवम्बर को नाम वापसी का आखिरी तारीख तय की गई है | इस चरण के लिए  20 नवम्बर को मतदान होगा | इसी तरह से 11 दिसम्बर को दोनों चरणों के मतगरणा होगा | चुनाव तिथियों की घोषणा के साथ ही चार राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

 

Back to top button
close