देश - विदेश

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ राहुल गाँधी की हुई बैठक!…बैठक के बाद पुनिया बोले – राहुल के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर हुई चर्चा, 12 के बाद कभी भी तय हो सकता है कार्यक्रम….चुनावी रणनीति को लेकर भी हुई चर्चा

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सीडी को लेकर मचे घमासान के बाद आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी छत्तीसगढ़ के शीर्ष नेताओं से रूबरू हुए | इस दौरान टिकट वितरण, चुनावी रोडमैप समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई | खबर है कि सीटों के सौदे को लेकर वायरल हुए वीडियो पर भी राहुल गाँधी बेहद नाराज दिखाई दिए, साथ ही इसे लेकर नेताओं को फटकार भी लगाईं |

दिल्ली में बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी चीफ भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, शिव डहरिया, चरणदास महंत, रवीन्द्र चौबे, सत्यनारायण शर्मा समेत शीर्ष नेताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी की बैठक हुई | इस बैठक में राहुल गांधी के सामने आगे के चुनावी रणनीति को लेकर तैयार किया गया |  इस दौरान राहुल गाँधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर सभाओं और रुट को लेकर भी चर्चा हुई | 

बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि इस महीने राहुल गांधी के प्रस्तावित दौरे को लेकर चर्चा कि गई | राहुल गाँधी 12-13 अक्टूबर के बाद कभी भी छत्तीसगढ़ आ सकते हैं | इसके साथ ही चुनावी रोडमैप, रणनीति को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई |

Back to top button
close