देश - विदेश

Breaking : छत्तीसगढ़ में 5 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, रमन सरकार का ऐलान, केंद्र के बाद राज्य ने भी घटाया ढाई रुपये वैट

केंद्र सरकार के अपील के बाद रमन सरकार ने भी छत्तीसगढ़ के लोगों को पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती करके राहत देने का प्रयास की है | रमन सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में ढाई रुपये तक वैट में कटौती कर दी है, अब केंद्र और राज्य के कटौती के बाद छत्तीसगढ़ के लोगों को 5 रुपये सस्ता पेट्रोल और डीजल मिलेगा | इसकी घोषणा मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दुर्ग के चिखली में आम सभा को संबोधित करते हुए की |
बता दें कि कुछ देर पहले केन्द्र सरकार के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल डीजल के दाम में ढाई रुपये काम करने कि घोषणा किया था, साथ ही राज्य सरकारों से भी 2.50 रुपये घटने कि अपील किया था, केंद्र के अपील पर अब तक चार राज्य सरकारों ने पेट्रोल डीजल के दाम पर ढाई रुपये कि कटौती कि घोषणा कर चुके हैं | इसमें महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ का नाम भी शमिल हो गया है | रमन सरकार ने भी केन्द्र की तर्ज पर ही ढाई रुपये तक वैट में कटौती की है | अब प्रदेश के लोगों को 5 रुपये तक सस्ता पेट्रोल डीजल मिल सकेगा |

Back to top button
close