देश - विदेश

जस्टिस सीबी बाजपेयी होंगे हिदायतुल्लाह लॉ यूनिवर्सिटी के नए VC, आदेश जारी

बिलासपुर हाईकोर्ट के रिटायर जस्टिस सीबी बाजपेयी को हिदायतुल्लाह लॉ यूनिवर्सिटी के नए कुलपति नियुक्त किए गए हैं । बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने उनकी नियुक्ति की है | इसी साल हाईकोर्ट से रिटायर हुए थे |  

बता दें कि लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति सुखपाल सिंग और छात्रों के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा था, छात्र लम्बे समय से वीसी सुखपाल सिंह को हटाने की मांग कर रहे थे, छात्र आंदोलन पर आंदोलन कर रहे थे, इसके चलते विश्वविद्यालय में आराजकता का माहौल था, जिसे देखते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट ने वीसी सुखपाल सिंह को कुलपति पद से हटाने के निर्देश दिए थे, पर वीसी सुखपाल सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से स्टे लगाकर फिर ज्वाइन कर लिया था, वीसी की फिर ज्वाइन करने के बाद छात्रों ने फिर से आंदोलन कर दिया था |

बताया जा रहा है कि  छात्रों की इस आंदोलन के बाद  चीफ जस्टिस ने उन्हें इस्तीफा देने के निर्देश दिए थे, चीफ जस्टिस के निर्देश को मानते हुए वीसी सुखपाल सिंह ने दो दिन पहले अपना इस्तीफा दे दी थी | बताया जा रहा है की जस्टिस वाजपेयी की नियुक्ति वह की परिस्थितयों को देखते हुए की गई | सीबी बाजपेयी बिलासपुर के रहने वाले है |

Back to top button
close