देश - विदेश

प्रदेश के सभी रिटर्निंग ऑफिसरों की कार्यशाला सह प्रशिक्षण, निर्वाचन नियमों के संचालन से हो रहे प्रशिक्षित

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के पर आज सर्किट हाउस रायपुर में छत्तीसगढ़ मुख्य चुनाव आयुक्त सुब्रत साहू ने प्रदेश के सभी जिलों के रिटर्निंग ऑफिसर्स की बैठक ली,इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एस भारती दासन, संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी समीर विश्नोई, पदमिनी भोई साहू भी उपस्थित थी ।

प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के सन्दर्भ में भारत चुनाव आयोग के निर्देश पर आज छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के रिटर्निंग ऑफिसर्स के लिए सुघर,संगम,समावेशी चुनाव को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई थी,जिसमें प्रदेश के सभी 90 विधानसभाओं के रिटर्निंग ऑफिसर और उप जिला निर्वाचन अधिकारीयों को चुनाव नियमों के संचालन का प्रशिक्षण दी गई |

बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद चुनाव पदाधिकारीयों को अलग अलग जिम्मेदारी दी जाएगी | इस दौरान  सभी 27 जिलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पर केन्द्रित कर चलायी जा रही गतिविधियों के संबंध में प्रदर्शनी भी लगाई गई थी |

Back to top button
close