देश - विदेश

जस्टिस रंजन गोगोई बने देश के 46वें CJI, राष्ट्रपति ने दिलवाई शपथ

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति जस्टिस रंजन गोगोई ने आज बुधवार को राष्ट्रपति भवन में सुप्रीम कोर्ट की मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में शपथ ली,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शपथ दिलाई,उनका कार्यकाल 13 महीने का होगा,सीजीआई रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट के 46 वे चीफ जस्टिस बने,पूर्व सीजीआई दीपक मिश्रा ने जस्टिस गोगोई के नाम की सिफारिश की थी |

बता दें कि आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ गोविन्द ने जस्टिस रंजन गोगोई को सुप्रीम कोर्ट की 46 मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई,वे सुप्रीमकोर्ट के 46 वे सीजीआई होंगे,पूर्व सीजीआई दीपक मिश्रा के कार्यकाल खत्म होने पर उनके जगह रंजन गोगोई को सुप्रीम कोर्ट का सीजीआई का पद भार दिया गया,हलाकि पूर्व सीजीआई दीपक मिश्रा ने ही सीजीआई के लिए जस्टिस  गोगोई का नाम का सिफारिश की थी | आज से ही सीजीआई गोगोई का कार्यकाल शुरू हो जाएगा,बताजा जा रहा है कि आज सीजीआई गोगोई  कई महत्वपूर्ण फैसले लेंगे | सीजीआई गोगोई की छवि एक बेहद सख्त और ईमानदार जज की है,वे असम के पूर्व मुख्यमंत्री केशव चंद्र गोगोई के पुत्र है,जस्टिस रंजन गोगोई इस पद पर पहुंचने वाले पूर्वोत्तर भारत के पहले न्यायाधीश है,जस्टिस गोगी का कार्यकाल 13 महीने का होगा वे अगले साल के 17  नवम्बर तक देश के मुख्य न्यायाधीश रहेंगे |

12 जनवरी प्रेस कांफ्रेस  में थे शामिल 

देश में पहली बार ऐसा हुआ था सुप्रीम कोर्ट ने जजों ने प्रेस कांफ्रेस कर मिडिया को सुप्रीम कोर्ट में काम के आवंटन पर सवाल उठाए थे.सवाल उठाने वाले चार वरिष्ठ जजों में सीजीआई रंजन गोगोई भी शामिल थे,उस वक़्त लोगों को ये लगा था की शायद आने वाले समय में मुख्य न्यायाधीश के लिए वर्तमान चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा जस्टिस गोगोई के नाम की सिफारिश नहीं करेंगे,लेकिन ऐसा नहीं हुआ पूर्व मुख्य न्यायाधीश मिश्रा ने ही सुप्रीम कोर्ट की सीजीआई के लिए जस्टिस गोगोई की नाम की सिफारिश की थी |

2012 में सुप्रीम कोर्ट जज की ली थी शपथ 

सीजीआई  गोगोई असम के पूर्व मुख्यमंत्री केशव चंद्र गोगोई के बेटे हैं, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास की पढ़ाई की है. जस्टिस गोगोई साल 2001 में गुवाहाटी हाईकोर्ट के जज बने. साल 2011 में वो पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी रहे. साल 2012 में जस्टिस गोगोई को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया आज शपथ लेते ही जस्टिस गोगोई देश के 46  वे चीफ जस्टिस होंगे | जस्टिस गोगोई 28 फरवरी 2001 को गुवाहाटी हाई कोर्ट के जज बने थे और 23 अप्रैल 2012 को सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में शपथ ली।

Back to top button
close