देश - विदेश

EC Update : फेसबुक के जरिए मतदाताओं से करेंगे सीधा संवाद…चीफ इलेक्शन आफिसर एक अक्टूबर को होंगे रूबरू

प्रदेश में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव में सबकी सहभागिता बनाने के लिए मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुब्रत साहू 1 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे फेसबुक लाइव होंगे, इस दौरान वे प्रदेश के मतदाताओं  से सीधे संवाद करेंगे |

बता दें कि प्रदेश में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं के बीच बेहतर पहुंच बनाने और उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ मुख्य चुनाव आयुक्त सुब्रत साहू एक अक्टूबर दोपहर दो बजे फेस-बुक लाइव होंगे, इस दौरान वे सीधे राज्य के मतदाताओं से सीधा संवाद करेंगे | मुख्य आयुक्त का एक घण्टे का यह कार्यक्रम दो भागों में होगा है । पहले भाग में पैनल के सदस्य छत्तीसगढ़ आम निर्वाचन 2018 से संबंधित तैयारियों के बारे में मतदाताओं को अवगत कराएंगे, जिसमें मतदान केन्द्र की व्यवस्थाएँ मूलभूत सुविधाएं दिव्यांगजन, थर्डजेंडर और वरिष्ठ नागरिकों हेतु मतदान केन्द्र स्तर पर प्रदत्त सुविधाओं के विवरण की जानकारी दी जाएगी। साथ ही मतदाताओं को उनके मताधिकार के बारे में जागरूक कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम के दूसरे भाग में मतदाताओं द्वारा प्राप्त होने वाले प्रश्नों और शंकाओं का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा समाधान किया जाएगा । मतदाताओं के प्रश्न मुख्य रूप से पहले फेसबुक लाइव के कमेण्ट बॉक्स में एकत्रित होंगे, जहां से रेण्डमली कुछ प्रश्नों का चयन कर पैनल के समक्ष समाधान हेतु रखा जाएगा ।

लाइव में जुड़ने मतदाताओं से की है अपील 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सोशल मीडिया विंग के द्वारा किए जाने वाले इस फेसबुक लाइव में प्रदेश के सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए सोशल मीडिया फेसबुक प्रतियोगिता आयोजित की गई है,जिसमे  l 500 से 50 हजार रूपए तक की पुरस्कार राशि दिया जाएगा |

Back to top button
close