राजनीति

कांग्रेस के जेल भरो सत्याग्रह पर मंत्री अजय चंद्राकर ने ली चुटकी!…बोले – कांग्रेस कर रही है नौटंकी, कांग्रेस का यह सत्याग्रह नहीं बल्कि सत्ताग्रह : चंद्राकर

मंत्री कथित सेक्स सीडी कांड मामले में भूपेश बघेल को जेल भेजे जाने के विरोध में कोंग्रेसियों द्वारा किए गए जेल भरो आंदोलन को कांग्रेस की नोटंकी बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया | इसके साथ मंत्री चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस की इस सत्याग्रह से उनकी बची खुची साख भी नष्ट हो जाएगा | कांग्रेस इस मुद्दे से चुनावी लाभ लेना चाहती है | एकात्म परिसर में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने उक्त बात कही |

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जेल भरो आंदोलन एक सत्याग्रह नहीं बल्कि यह मानसिक दिवालियेपन की पराकाष्ठा है, एक घिनौने अपराध को सत्याग्रह का नाम देना दुर्भाग्यजनक है, वास्तव में सत्याग्रह कभी किसी अपराधी को बचाने का उपक्रम नहीं हो सकता, भूपेश और कांग्रेस का यह सत्ताग्रह है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस की सफाया कर देगी | कांग्रेस हार की बौखलाहट से पिछले कुछ दिनों से भूपेश बघेल जिस तरह से प्रदेश का माहौल ख़राब कर रही है, वह छत्तीसगढ़ के लिए एक शर्मनाक | भूपेश बघेल का वकील नहीं रखने के मामले में  मंत्री चंद्राकर ने जमीन कब्ज़ा सम्बंधित मामलों का उदाहरण देते हुए भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा |

इसके साथ ही मंत्री चंद्राकर ने प्रदेश प्रभारी पीपीएल पुनिया की बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि जमानत की भीख नहीं लेंगे, तो क्या ऐसा कहकर कांग्रेस प्रभारी ने अपने ही राष्ट्रीय नेतृत्व को भिखारी कहां है | मंत्री चंद्राकर ने आगे कहां कि सीबीआई से जांच कराने की मांग कांग्रेस ने ही की थी अब वही कांग्रेस सीबीआई की जांच पर सवाल उठा रही है | भूपेश बघेल से सवाल पूछते हुए मंत्री चंद्राकर ने कहां सीडी मामले में जो इतने पैसों की जो लेनदेन हुआ है,उतना पैसा कहां से आया है | चंद्राकर ने कहा कि बघेल पर जिस तरह के घृणित कृत्य के आरोप हैं,ऐसा अमूमन आदतन अपराधी ही किया करते हैं | इसके साथ ही अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल को तत्काल पद से बर्खास्त करने की मांग की है |

Back to top button
close