राजनीति

भूपेश मामले में शैलेश पांडेय का बड़ा बयान!….बोले – भाजपा के शासन में कानून कठघरे में, सीडी बनाने, कॉपी करने वाले को सरकार का संरक्षण और लहराने वाले को जेल : शैलेश पांडेय

पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल को लेकर पुरे प्रदेश में राजनीतिक पारा है हो चूका है, भूपेश के जेल जाने के बाद भाजपा, जोगी कांग्रेस पुरे मामले को राजनीतिक स्टंट बता रहे हैं, तो वही कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पांडेय रमन सरकार आरोप लगाया है कि भूपेश बघेल को सीडी कांड में फंसाने के लिए एक बहुत बड़ा राजनीतिक षड़यंत्र है, रमन सरकार को जनता आने वाले चुनाव में नकारने वाली है, इस बात की भनक उनको पिछले एक-दो वर्षों से हो गई है, इसलिए जनता की आवाज को और अत्याचार और अन्याय की खिलाफ अपनी आवाज बुलंद तरीके से रखने वाले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेश बघेल को षड़यंत्र करके फंसाया जा रहा है |
सीडी बनाने वाले और सीडी में राजेश मूणत का चेहरा लगाने वाले भाजपा के लोगों को सरकारी गवाह बना दिया गया है, सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है और सीडी लहराने वाले को आरोपी बना दिया गया है | ये कैसा कानून है | अंतागढ़ सीडी काण्ड में भी भूपेश जी ने सीडी लहराई थी, लेकिन उस मामले में आजतक चालान पेश नहीं सका | झीरम घाटी मामले में आज तक सीबीआई ने चालान पेश नहीं किया है, जितनी तत्परता इस मामले में सीबीआई ने दिखाई है, उतनी तत्परता झीरम घाटी में दिखती, तो कांग्रेस नेताओं के हत्यारे आज जेल में होते | इसका मतलब यह है कि सरकार कहीं न कहीं कानून में हस्तक्षेप करती है | अपनी टीम बी को बचाने सरकार के दबाव में अंतागढ़ मामले में कोई निर्णय नहीं हो सका |
राजनीतिक दबाव में स्थानीय पुलिस ने पहले मामले में एक्सट्रोशन की धारा लगाकार पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार करती है, काफी मशक्कत के बाद जमानत में विनोद वर्मा जेल से बाहर आते हैं, और आज सीबीआई ने यह धारा को गलत ठहराते हुए हटा दिया | इससे मामले में सरकार का दबाव समझ में आता है |
प्रदेश के कुछ घटिया राजनीती करने वाले भूपेश बघेल के जेल जाने को सियासी खेल कह रहे हैं, लेकिन भूपेश बघेल ने जमानत कि अर्जी नहीं लगाकार साबित किया है कि वे दोषी नहीं है, जिसके लिए जमानत ले | उन्होंने जमानत को ना चुनते हुए जेल जाना ज्यादा पसंद किया | ये पुरे देश के लिए उदहारण दिया है |

Back to top button
close