देश - विदेश

पूर्व IPS, IAS व IFS समेत 24 अफसरों ने थामा भाजपा का दामन, लिस्ट में कई DFO, SP, DSP का नाम!…देखिए भाजपा में शामिल होने वाले अफसरों की पूरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही सियासी उठापटक भी तेज हो गई है । रायपुर के तेजतर्रार कलेक्टर ओपी चौधरी के बाद आज भाजपाध्यक्ष अमित शाह के प्रदेश के 24 पूर्व आईएएस और आईपीएस ने भाजपा का दामन थाम लिया है | ये आईएएस, आईपीएस और आईएफएस  विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं ।

जानकारी के मुताबिक बीते दो माह से भाजपा आलाकमान से प्रदेश के कई आईएएस और आईपीएस संपर्क में थे, ये पूर्व आईएएस और आईपीएस आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मजूदगी में भाजपा में शामिल हुए | इसमें पूर्व डीजी राजीव श्रीवास्तव भी शामिल है |

राजीव श्रीवास्तव – पूर्व आईपीएएस, डीजी, सीआईडी

एनकेएस ठाकुर – पूर्व आईपीएस, डीआईजी पुलिस

आरसी सिन्हा- पूर्व आईएएस

अशोक सिंह – पूर्व आईआरएस, अस्टिटेंट कमिश्नर, सेंट्रल एक्साइज

अरविंद श्रीवास्तव- पूर्व आईआरएस, अस्टिटेंट कमिश्नर, सेंट्रल एक्साइज

कृष्ण कुमार खेलवार, पूर्व आईएफएस, वन संरक्षक

राकेश तिवारी , पूर्व आईएफएस, वनमंडलाधिकारी

मोहन दुबे – पूर्व डीएसपी, छत्तीसगढ़ पुलिस

अजीत चौबे – पूर्व डीएसपी, छत्तीसगढ़ पुलिस, सीबीआई

प्रदीप मिश्रा- पूर्व डीएसपी, छत्तीसगढ़ पुलिस

शमशीर खान – पूर्व डीएसपी, छत्तीसगढ़ पुलिस

डाक्टर हेमू यदु – पुरातत्तवविद एवं इतिहासकार

मोहम्मद सिराज- फाउंडर, आल मुस्लिम वेलफेयर

घनश्याम शर्मा – पूर्व मैनेजर, संगीत थैरेपी विशेषज्ञ

विमल चंद्र गुप्ता,- पूर्व IBS, उप महानिदेशक

हेमंत धागमवार- पूर्व महाप्रबंधक , एनटीपीसी

आरके शर्मा – पूर्व एडिश्नल एसपी, सहायक पुलिस महानिरीक्षक

बंशीलाल कुर्रे – पूर्व एडिश्नल एसपी, छत्तीसगढ़ पुलिस

भोजेंद्र उईके – पूर्व एडिश्नल एसपी, छत्तीसगढ़ पुलिस

सुनील मिश्रा- कर्नल, भारतीय सेना

डा नीता – अंतर्राष्ट्रीय मनोवैज्ञानिक, होम्योपैथिक चिकित्सक

सुभाष वर्मा – पूर्व जेल प्रशिक्षक, राष्ट्रीय आर्ट आफ लिविंग

शुभांगी आप्टे- समाजसेवी

किशोर त्रिवेदी – राष्ट्रीय पत्रकार

Back to top button
close