राजनीति

देखिए वीडियो : मंत्री अमर अग्रवाल ने लाठीचार्ज मामले पर कांग्रेसियों पर साधा निशाना!…बोले – कांग्रेस में टिकट के लिए प्रतिस्पर्धा, मेरे बयान को गलत तरीके से कर रहे पेश, काल्पनिक स्टोरी तैयार कर बना रहे मुद्दा…किसी के घर में जबरदस्ती घुसकर कचरा फेंकना, समझ से परे

बिलासपुर में कांग्रेस नेताओं के ऊपर लाठीचार्ज के मामले में मंत्री अमर अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में जिस तरीके से टिकट की प्रतिस्पर्धा चल रही है, उसे देखते हुए मेरे बयान को सभी प्रतिस्पर्धी तोड़ मड़ोड़कर पेश कर रहे हैं | मैंने कछार में कहा था कि कांग्रेस का जो ये वर्षों का कचरा है, हम साफ कर रहे हैं, मेरा वो बड़ा स्पष्ट बयान है,  लेकिन मैंने जो कहा नहीं उसे कांग्रेसी विषय बना रहे हैं | उस बयान को जबरदस्ती काल्पनिक आधार पर मुद्दा बनाकर मेरे घर में घुसना, जबरदस्ती करना, मैं समझता हूँ कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है, उनको ये सब घटनाओं को रोकना चाहिए |

अमर ने कहा कि जो भी घटना हुई, वो घटना नहीं होनी चाहिए, लोकतंत्र पर मुद्दों पर अपनी बात रखने का अधिकार सबको है | मेरे को तो यही समझ नहीं आई की घेराव क्यों किया | हमने भी विरोधी दल की राजनीती की है, किसी के निजी बंगले पर बार-बार आना, जहाँ पर किसी भी राजनीति परिवार रहता है, बच्चे रहते हैं | ये गलत परंपरा कांग्रेस के द्वारा चार पांच सालों से चलाई जा रही है, और कल भी जिस प्रकार की घटना की मुझे जानकारी मिली है, घर में आना, कचरा फेंकना, मैं तो समझ नहीं पाया की आये क्यों थे, उद्देश्य क्या था, उसके बाद क्या हुआ मुझे नहीं पता, लेकिन जो मुझे जानकारी मिली हैं, यहाँ पर कचरा फेंका, जिसके बाद पुलिस ने अपराध कायम कर गिरफ़्तारी करने कांग्रेस भवन पहुंची, और उनके साथ जैसा पुलिस प्रशासन का कहना है पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार भी की, पुलिस का कहना है थोड़ा सा बल प्रयोग किया | इस सारी घटना में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है की मंत्री के घर में कचरा फेंकना और कांग्रेस भवन में पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज करने के मामले में दंडाधिकारी जाँच होगी | जो पुरे मामले के लिए पर्याप्त है, जाँच के बाद मामले कि सच्ची सामने आ जाएगी |

बता दें एक दिन पहले बिलासपुर में पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस भवन में घुसकर कांग्रेस नेताओं पर लाठीचार्ज किया था, जिसे लेकर कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है |

Back to top button
close