देश - विदेश
Trending

बिग ब्रेकिंग : देश में मौत के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ चौथे नम्बर पर….पिछले 7 दिनों में 42 लोगों की कोरोना से मृत्यु….केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया रिपोर्ट

देश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ी है। राज्य में न केवल कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है बल्कि मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से मौत का आंकड़ा पेश किया। देश में मौत के आंकड़ों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। वहीं छत्तीसगढ़ चौथे नंबर पर आ गया है। देश में 86% मौत केवल 6 राज्यों में है। गत सप्ताह 42 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई जबकि फरवरी माह में एवं मार्च के पहले सप्ताह में 27-29 प्रति सप्ताह मृत्यु हुई थी। जनवरी के अंतिम सप्ताह में 43 मृत्यु हुई थी।

इससे पहले छत्तीसगढ़ छठवें नंबर पर था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना केस मिलने के आंकड़े भी पेश किए। पिछले 24 घंटे की कोरोना रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय ने पेश किया है। बताया कि देश के 6 राज्यों में 84% कोरोना के केस ज़्यादा है। पिछले सप्ताह सबसे अधिक रायपुर और दुर्ग जिले में 11-11मृत्यु हुई । 42 मृतकों में से 33 पुरूष और 9 महिलाएं थी। मृतकों में 30 व्यक्तियों को कोमार्बिडीटी थी। आज आयोजित राज्य स्तरीय डेथ आडिट समिति में सभी प्रकरणों का रिव्यू किया गया। बैठक में बताया गया कि मृतकों में 60 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का प्रतिषत 62 था जबकि 21 प्रतिषत 45-59 आयु समूह के थे।

Unite2FightCorona

212 deaths reported in the last 24 hours.

Six States account for 85.85% of the new deaths. pic.twitter.com/D3OFBVIpu7
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 22, 2021

स्वास्थ्य मंत्रायल की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना केस मिलने के मामले में फिलहाल छत्तीसगढ़ में राहत है। छत्तीसगढ़ छठवें नंबर से बाहर हो गया है। इससे पहले 6वें नंबर पर आ गया था। वहीं मौत के मामले के साथ-साथ संक्रमित मरीज मिलने के मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है।

Unite2FightCorona

Maharashtra, Punjab, Karnataka, Gujarat and Madhya Pradesh account for 80.5% of the daily new COVID19 cases (46,951).

84.49% of new cases are reported from 6 states.https://t.co/ifCjsIifmK pic.twitter.com/Qmz7x9zED2
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 22, 2021

छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 24 हजार 153 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 11 हजार 761 मरीज स्वस्थ हुए हैं। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 8442 हो गई है।

Back to top button
close