राजनीति
Trending

विधायक से बदसलूकी मामले में बयान दर्ज…..शैलेश बोले – मेरा अपमान नहीं बल्कि यह जनादेश का अपमान है, वहीँ तैय्यब ने कहा – मैंने नहीं पकड़ा कॉलर, घटना के समय कई लोग मौजूद, प्रमाण हो तो दें

विगत दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिलासपुर आगमन के समय नगर विधायक शैलेष पांडेय और ब्लॉक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन के बीच दुर्ब्यवहार का मामला सामने आया था, मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष ने तत्काल कमेटी गठित कर तीन दिन में जांच कर प्रतिवेदन देने कहा गया, उसी तारतम्य में कांग्रेस की तीन सदस्यीय समिति आज बिलासपुर पहुंची, तीन सदस्यीय टीम में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चुन्नी लाल साहू, प्रदेश महामंत्री कन्हैया लाल अग्रवाल और पीयूष कोसरे शामिल है, मामले में नगर विधायक, ब्लॉक अध्यक्ष, घटना के दौरान मौजूद लोगों से चर्चा कर बयान दर्ज किया गया | टीम अब पीसीसी को रिपोर्ट सौंपेगी |

नगर विधायक शैलश पांडेय से भी कमेटी के समक्ष अपनी बात रख कक्ष से बाहर निकलने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि विगत दिनों घटी मामले की पूरी जानकारी जाँच समिति को दे दी गई है, यह मेरा अपमान नहीं बल्कि जनादेश का अपमान किया गया है, इस घटना से बिलासपुर के साथ साथ पूरे प्रदेश में कांग्रेस की छवि पर विपरीत असर हुआ है । उन्होंने कहा कि पार्टी में सभी के लिए अनुशासन सर्वोपरि है, 4 जनवरी की घटना बेहद खेद जनक है |

वहीँ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तैयब हुसैन ने 3 सदस्यीय कांग्रेस कमेटी के सामने विधायक के साथ अपमान मामले में अपना बयान पेश किया । इस दौरान तैय्यब हुसैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस का जिम्मेदार कार्यकर्ता हूं । ऊंचा नीचा समझता हूं । विधायक के साथ इस प्रकार का व्यवहार किए जाने का सवाल ही नहीं उठता है। तैयब ने बताया कि जिस समय की यह घटना बताई जा रही है उस समय वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के अलावा पत्रकार जगत के लोग भी उपस्थित थे । यदि इस प्रकार की कुछ घटना होती तो निश्चित रूप से कुछ न कुछ कहीं न कहीं वीडियो जरूर होता । मैंने कालर पकड़ा ही नहीं हूं, अपना पक्ष की कमेटी के सामने भी रख दिया है ।

Back to top button
close