देश - विदेश

….कुछ यूँ छत्तीसगढ़ के अख़बारों ने छापी अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर, देखिए तस्वीरें में

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से पूरे देश में शोक का माहौल है, हर कोई अपने उन्हें याद कर रहा है | प्रदेश, देश से लेकर विदेश हर जगह अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के खबर को प्रमुखता से जगह दी गई है |

दैनिक भास्कर ने हेडलाइन में लिखा है कि “भाजपा  के मात्र  एक ऐसा नेता : नेहरू जिनकी तारीफ करते थे,इंदिरा सलाह लेती थी और नरसिम्हा राव ने यूएन भेजा” जी गए अटल जी….

पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर हरिभूमि अख़बार ने शीर्षक लिखा है ” मैं जी भर जिया ,मैं मन से मरूं, लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं

अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए नई दुनिया अखबार ने राजनीति का अटल युग का अवसान शीर्षक से निधन की खबर को प्रकाशित किया है |

प्रमुख अख़बारों में से एक नवभारत अख़बार ने अब अनंत में अटल शीर्षक से अटल जी की निधन का खबर प्रकाशित किया है |

प्रमुख अख़बारों में से एक पत्रिका ग्रुप ने अटल जी के निधन पर अटल मैं जी भर जिया लौटकर आऊँगा शीर्षक से खबर प्रकाशित किया है |

 

“
द टाइम्स ऑफ इंडिया” ने लिखा है देश ने आज एक प्रधानमंत्री, कवि, राजनीतिज्ञ और जेंटलमैन को खो दिया है, आगे लिखा गया है कि बीजेपी को एक मुख्यधारा की पार्टी बनाने में अटल बिहारी वाजपेयी का अहम योगदान रहा |

 

“द इंडियन एक्सप्रेस” के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से पूरे देश को नुकसान हुआ है, अखबार ने लिखा है कि वह एक ऐसा नेता थे जो अपने दिमाग से बोलते थे | पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें भारतीय राजनीति का भीष्म पितामह कहा था |

 

Back to top button
close