राजनीति
Trending

राजस्थान की गर्म सियासत में सीएम भूपेश बघेल की एंट्री, कही ये बड़ी बात……भड़के उमर अब्दुला, बोले- अब बहुत हुआ मिस्टर बघेल, भेजेंगे क़ानूनी नोटिस’

राजस्थान की सियासत इन दिनों गर्माई हुई है, सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही तनातनी अब किसी से छिपी नहीं है, राज्य में कांग्रेस दो खेमों में बंट गई है, इस बीच राजस्थान संकट में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी ट्वीटर पर भीड़ गए हैं | पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की रिहाई से जोड़ने पर उमर ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर पलटवार किया ।

उमर अब्दुल्ला ने अपनी बहन सारा के पति और राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान जारी किया है, उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट करके कहा है कि राजस्थान में जारी उठा-पटक में उन्हें और उनके पिता फारुक अब्दुल्ला को बेवजह घसीटा जा रहा है, इसके साथ ही उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा है |

दरअसल, हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा था कि वह राजस्थान के घटनाक्रम का बारीकी से अध्ययन नहीं कर रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि उमर अब्दुल्ला को रिहा क्यों किया गया? उन्हें और महबूबा मुफ्ती को एक ही धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उमर अब्दुल्ला बाहर आ गए और महबूबा मुफ्ती अभी भी जेल में हैं, क्या ऐसा इसलिए है कि, सचिन पायलट और उमर अब्दुल्ला रिश्तेदार हैं |

राजस्थान कांग्रेस के साथ सचिन पायलट की बगावत को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की रिहाई से जोड़ने पर उमर ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर पलटवार किया । नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) की ओर से आधिकारिक बयान को ट्विटर पर शेयर कर उमर ने लिखा कि

सचिन पायलट जो कर रहे हैं, उसे मेरी और मेरे पिता की रिहाई से जोड़ना गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इन आरोपों से तंग आ गया हूं । अब बहुत हुआ ।

इसके बाद उन्होंने कहा कि मिस्टर भूपेश बघेल अपने सवालाें का जवाब मेरे वकीलों से पाएंगे । इस ट्वीट पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उमर के लिए लिखा –

कृपया लोकतंत्र के त्रासद अवसान को अवसरवादी क्षण न बनाएं। आरोप सिर्फ सवाल हैं जो हम और देश आपसे पूछते रहेंगे ।

इसके जवाब में उमर ने लिखा, कांग्रेस पार्टी के साथ आज यही सबसे बड़ी परेशानी है। आप विपक्ष में अपने दोस्तों को नहीं जानते । आपके सवाल बिना चुनौती दिए नहीं छोड़े जाएंगे। आप अपने जवाब मेरे वकीलों को भेज सकते हैं।

नेकां ने कहा, बयान स्वीकार नहीं
नेकां ने इस मामले में एक बयान जारी कर कहा कि पार्टी इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण, झूठे और राजनीतिक रूप से प्रेरित बयानों को अस्वीकार करती है। बघेल का बयान झूठा होने के साथ साथ उमर अब्दुल्ला की प्रतिष्ठा के लिए अपमानजनक है ।

गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला की बहन सारा अब्दुल्ला की शादी सचिन पायलट के साथ हुई है. जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद उमर अब्दुल्ला, उनके पिता फारुक अब्दुल्ला को नजरबंद किया गया था, ऐसे में भूपेश बघेल के इस बयान के बाद उमर अब्दुल्ला ने भूपेश बघेल को नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है |

यह बात सार्वजनिक है कि उमर अब्दुल्ला की नजरबंदी को अवैध बताते हुए सरकार के आदेश को चुनौती देने के बाद सुप्रीम कोर्ट से न्यायिक हस्तक्षेप के बाद उनकी रिहाई हुई थी । बयान में यह भी कहा गया है कि वकीलों के साथ विचार विमर्श करने के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी ।

Back to top button
close