राजनीति

सर्वे : छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार!… बहुमत के जादुई आकड़े से दूर बीजेपी, कांग्रेस के हाथ में सता की चाबी? किसे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है जनता, देखिये पूरी रिपोर्ट

पिछले 15 सालों से सत्ता पर काबिज रमन सिंह के हाथ से इस बार छत्तीसगढ़ निकल जाएगा । कांग्रेस यहां पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना सकती है, एक निजी न्यूज चैनल के सी-वोटर सर्वे के मुताबिक कांग्रेस 54 सीटों के साथ बहुमत पा सकती है और बीजेपी 33 सीटों पर सिमट सकती है । छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 और लोकसभा की 11 सीटें हैं, साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 49 और कांग्रेस ने 39 सीटें जीती थीं । डॉ रमन सिंह 7 दिसंबर 2003 को प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे

विधानसभा में किसे कितने वोट ?
बीजेपी- 39%
कांग्रेस- 40%
अन्य- 21 %
एक निजी न्यूज़ चैनल के सीवोटर सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है, दोनों के बीच मात्र एक प्रतिशत वोटों का अंतर है, बीजेपी को 39 प्रतिशत लोग अपना समर्थन जता रहे हैं तो कांग्रेस के हिस्से 40 प्रतिशत लोगों का समर्थन है । सबसे अहम यह है कि अन्य के हिस्से 21 प्रतिशत है

किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 90
बीजेपी- 33
कांग्रेस- 54
अन्य- 3
वोट शेयर में महज एक प्रतिशत का अंतर होने के बावजूद सीटों में भारी अंतर दिख रहा है. एक निजी न्यूज चैनल के सीवोटर सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में लोग सत्ता परिवर्तन चाहते हैं. कांग्रेस 54 सीटों के साथ बहुमत पा सकती है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी 33 सीटों पर सिमट सकती है. अर्थात 2013 के नतीजों के नजरिए से देखें तो बीजेपी को 16 सीटों का नुकसान और कांग्रेस को 15 सीटों का फायदा हो रहा है.

सीएम की पसंद कौन ?
रमन सिंह- 34 %
अजीत जोगी- 17%
भूपेश बघेल 9%
एक निजी न्यूज चैनल के सीवोटर सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सीएम की पहली पसंद रमन सिंह हैं. उन्हें 34 प्रतिशत लोग सीएम के रूप में अपनी पहली पसंद बता रहे हैं तो अजीत जोगी को 17 प्रतिशत लोग पसंद कर रहे हैं.

लोकसभा चुनाव में किसे कितने वोट ?
बीजेपी- 46%
कांग्रेस- 36%
अन्य- 18 %
एक निजी न्यूज चैनल के सीवोटर सर्वे के मुताबिक राज्य में भले लोग कांग्रेस को सत्ता सौंपना चाहते हैं लेकिन केंद्र में वे बीजेपी को भारी समर्थन दे रहे हैं, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी को 46 प्रतिशत तो कांग्रेस को 36 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिलता दिख रहा है । हालांकि 2014 से तुलना करें तो बीजेपी को 3 प्रतिशत का नुकसान हो सकता है । 2014 की तुलना में कांग्रेस को दो प्रतिशत का फायदा होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं

कैसे हुआ सर्वे?

तीनों राज्यों में 27 हजार 968 लोगों से बात की गई है. तीनों राज्यों की सभी 65 लोकसभा सीटों पर सर्वे हुआ है. 1 जून से 10 अगस्त के बीच तीनों राज्यों में सर्वे हुआ है ।

कंटेंट रिपोर्ट : साभार एबीपी न्यूज़

(क्या आपको हमारी ये रिपोर्ट पसंद आई? यदि आप अपने अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें ashish.cgnews24@gmail.com पर लिखे, या Facebook और Twitter पर संपर्क करे । आप हमसे 9301866621 पर व्हॉट्स ऍप से भी जुड़ सकते हैं।)

Back to top button
close