देश - विदेश

बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में हुई एक और कोरोना पॉजीटिव मरीज की पुष्टि, राजनांदगांव का युवक कोरोना पॉजीटिव….थाईलैंड से लौटा था युवक, कलेक्टर के निर्देश पर इलाके को सील करने की तैयारी

छत्तीसगढ़ में कोरोना का एक और संक्रमित मरीज मिल गया है । कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने युवक कोरोना वायरस पॉजीटिव होने की पुष्टि की है । कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि होने के बाद राजनांदगांव के भरकापारा को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है । राजनांदगांव जिले का रहने वाला युवक हाल ही में थाईलैंड से लौटा था ।

बतां दें कि युवक को विदेश से लौटने के बाद प्रशासन ने युवक को क्वारनटाइन में रखा था, युवक में लक्षण मिलने पर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था । जिसमें रिपोर्ट पॉजीटिव आई है । इसके बाद राजनांदगांव के भरकापारा को सीलकरने की तयारी चल रही है | राजनांदगांव जिले में लगभग दो सौ से ज्यादा लोग विदेश से लौटे हैं । जिसमें से  62 लोग अभी भी क्वारनटाइन में है । स्वास्थ्य और प्रशासनिक अमला मिलकर लगातार इनकी निगरानी कर रहा है । जिनकी लगातार मॉनीटरिंग पुलिस और प्रशासन कर रहा है।
इसके साथ ही तक़रीबन 263 संभावित को होम आइसोलेशन में रखा गया है |

इसके पहले रायपुर की युवती कोरोना पॉजीटिव मिली थी। युवती लंदन से लौटी थी। फिलहाल उसका उपचार रायपुर एम्स में चल रहा है।क्वारनटाइन में था युवक

Back to top button
close