देश - विदेश

ब्रेकिंग : PM मोदी का ऐलान, आज रात 12 बजे से अगले 21 दिन के पूरा देश लॉकडाउन….यह एक तरह से कर्फ्यू ही है

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए मोदी सरकार पूरी कोशिश कर रही है. इसके तहत कई अहम कदम भी उठाए जा रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी पर देश को आज दूसरी बार संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान ऐलान किया कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन किया जा रहा है. देश में यह लॉकडाउन 21 दिन के लिए होगा. यह जनता कर्फ्यू से आगे का कदम है. ये संपूर्ण लॉकडाउन एक तरह का कर्फ्यू ही है.  यह कदम हर हिंदुस्‍तानी को बचाने के लिए लिया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी किसी भी तरह की अफवाह और अंधविश्‍वास से बचें |

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज इस 21 दिन अगर आप नहीं संभलें तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा. बाहर निकलना क्‍या होता है, यह 21 दिन के लिए भूल जाइये. घर पर ही रहें.  मैं यह बात परिवार के सदस्‍य के तौर पर कह रहा हूं.’ पीएम मोदी ने कहा कि मैं यह बात परिवार के सदस्‍य के तौर पर कह रहा हूं. इसमें लिखा है, को-कोई, रो-रोड पर, ना- न निकले |

पीएम मोदी ने कहा, कुछ लोगों की लापरवाही, कुछ लोगों की गलत सोच, आपको, आपके बच्चों को, आपके माता पिता को, आपके परिवार को, आपके दोस्तों को, पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी. पिछले 2 दिनों से देश के अनेक भागों में लॉकडाउन कर दिया गया है. राज्य सरकार के इन प्रयासों को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए. आज रात 12 बजे से पूरे देश में, संपूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है |

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं हाथ जोड़कर कह रहा हूं जो भारतीय जहां है, वहीं रहे.’ उन्‍होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने का सबसे बड़ाउपाय उन देशों से सीख है, जिन्‍होंने इससे निपटने के लिए अहम कदम उठाए. पीएम मोदी ने कहा कि 24 घंटे काम कर रहे मीडिया, डॉक्‍टरों, पुलिसकर्मियों और जरूरी सेवाएं दे रहे सभी लोगों के बारे में सोचिये जो घर परिवार से दूर जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्‍य निभा रहे हैं. उनके लिए प्रार्थना कीजिये |

पीएम मोदी ने कहा कि सभी आवश्‍यक वस्‍तुओं की सप्‍लाई बनी रहे, इसके लिए उपाय किए गए हैं और आगे भी किए जाएंगे. यह दौर गरीबों के लिए संकट की घड़ी लाई है. उनकी मदद के लिए सब लोग साथ आ रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया है. इससे देश में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के सभी संसाधन जुटाए जाएंगे. सभी सुविधाएं और सेवाएं बढ़ाई जाएंगी. सभी राज्‍य सरकारों से मैने अनुरोध किया है कि उनकी पहली प्राथमिकता स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं ही हों.’

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि हर भारतीय ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाया है. हर भारतीय ने पूरी जिम्‍मेदारी के साथ जन कर्फ्यू में योगदान दिया है. आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाय है सोशल डिस्‍टेंसिंग. इसके अलावा कोई और उपाय नहीं है. कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि सोशल डिस्‍टेंसिंग सिर्फ बीमारों के लिए है. यह सही नहीं है. यह सभी नागरिकों के लिए है, प्रधानमंत्री के लिए भी है.

19 मार्च को भी किया था संबोधित
इससे पहले पीएम मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण पर बातचीत के लिए 19 मार्च को देश को संबोधित किया था. इसमें उन्‍होंने 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ लागू करने और लोगों से घर-घर दूध, अखबार, राशन पहुंचाने वालों, पुलिसकर्मियों, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों और मीडियाकर्मियों के प्रति आभार जताने की अपील की थी. उन्‍होंने ऐसे लोगों का आभार जताने के लिए 22 मार्च की शाम 5 बजे घर की खिड़की, बालकनी या गेट पर आकर ताली, घंटा-थाली बजाने की अपील की थी. जिसका लोगों ने पालन किया था |

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोगों से लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करने की अपील करते हुए राज्य सरकारों से नियमों और कानूनों का पालन कराना सुनिश्चित करने को भी कहा था |

देश में अब तक 519 मामले
बता दें कि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 519 मामले सामने आए हैं. इनमें से 39 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही 9 लोगों की मौत इससे हो चुकी है. वहीं देश में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 548 जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है. |

‘सरकार प्रतिबद्ध है’
जनता में संघर्ष की भावना को बनाए रखने को जरूरी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में निराशावाद, नकारात्‍मकता और अफवाहों से निपटना महत्‍वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि लोगों को आश्‍वस्‍त किए जाने की जरूरत है कि सरकार कोविड-19 से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है |

Back to top button
close