राजनीति

ब्रेकिंग : राज्यसभा उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जार, लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम….देखिये पूरी सूची

भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, गुरुवार को जारी की गई लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है, इनमें मध्य प्रदेश से सुमेर सिंह सोलंकी, महाराष्ट्र से भगवत कराड़ को जगह दी गई है, बता दें कि इसी महीने राज्यसभा की 55 सीटें खाली हो रही हैं और इनके लिए चुनाव होना है, इससे पहले भाजपा ने नौ लोगों की लिस्ट जारी की थी |

गुरुवार को भाजपा ने जिन पांच प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं :
हरियाणा: रामचंद्र झांगड़ा
हरियाणा: दुष्यंत कुमार गौतम
हिमाचल प्रदेश: इंदु गोस्वामी
मध्य प्रदेश: सुमेर सिंह सोलंकी
महाराष्ट्र: भगवत कराड़

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के पास हरियाणा में एक भी राज्यसभा सीट नहीं थी, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद कुछ समीकरण बदले हैं, ऐसे में भाजपा को यहां पर फायदा हो सकता है. वहीं मध्य प्रदेश से अब बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों के नाम सामने आ गए हैं, ऐसे में प्रभात झा का पत्ता कटता हुआ दिख रहा है |

पहली लिस्ट में था सिंधिया का नाम
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी की गई थी, इसमें कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी पक्का कर दिया गया, सिंधिया शुक्रवार को राज्यसभा के लिए अपना नामांकन कर सकते हैं. मध्य प्रदेश में 26 मार्च को तीन सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव होना है, जिसके लिए कांग्रेस-बीजेपी में आर-पार की जंग चल रही है |

भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा सीपी ठाकुर, भुवनेश्वर कालीता, अभय भारद्वाज और रमीलाबेन बारा को टिकट दिया है |

 

Back to top button
close