देश - विदेश

ब्रेकिंग : माशिमं की बड़ी कार्रवाई, उत्तरपुस्तिकाओं की जांच मे लापरवाही बरतने वाले 176 शिक्षकों पर गिरी गाज….9 शिक्षक हुए ब्लैक लिस्टेड

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं के उत्तरपुस्तिका की मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले 176 शिक्षकों पर कार्रवाई किया गया है, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सख्ती दिखाते हुए काम में लापरवाही करने वाले 9 शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है । एवं उनमें से एक की वेतनवृद्धि रोकने की अनुशंसा भी बोर्ड को भेज दी है । दरअसल इन 9 शिक्षकों पर उत्तरपुस्तिकाओं की जांच में लारवाही का आरोप सही पाया गया । बोर्ड के द्वारा कराए गए पुनर्मूल्यांकन में 50 से ज्यादा नंबर बढ़ने पर यह कार्रवाई की गई है । इसके साथ ही मूल्यांकन में गड़बड़ी करने पर अब तक हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी के 176 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई ।

जानकारी के मुताबिक तीन श्रेणीयों में लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है, प्रथम श्रेणी में 20 से 40 अंक बढ़े है, इसमें गड़बड़ी करने वाले 60 शिक्षकों पर शिक्षा मंडल ने कार्रवाई करते हुए तीन साल के लिए पारिश्रमिक कार्यों से वंचित कर दिया गया है, दूसरे श्रेणी में 41 से 49 अंकों की वृद्धि हुई है, इसमें लापरवाही बरतने वाले 3 शिक्षकों पर भी मंडल ने कार्रवाई कर तीन साल के लिए पारिश्रमिक कार्यों से वंचित कर दिया है, साथ ही एक साल के वेतन वृद्धि में रोक लगाने के लिए सरकार को अनुशंसा की गई है |

Back to top button
close