राजनीति

भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज शाम 5 बजे ! 15 अगस्त की कई घोषणाओं पर लग सकती है मुहर….47 तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित करने को लेकर ले सकते हैं निर्णय….इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

भूपेश सरकार के कैबिनेट की आज अहम् बैठक होने वाली है, कैबिनेट की बैठक शाम पांच बजे रायपुर के मुख्यमंत्री निवास में होगी |  इस अहम बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते है, बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे, कैबिनेट में प्रदेश में बारिश और खरीफ की फसलों की स्थिति की समीक्षा की जा सकती है, साथ हीं प्रदेश की अल्पवर्षा से प्रभावित 47 तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने को लेकर भी निर्णय लिए जाने की संभावना जताई जा रही है |

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने 15 अगस्त को दो प्रमुख घोषणाएं की थीं, कुछ नई योजनाओं को प्रारंभ करने को लेकर भी अनुमोदन मिलने की संभावना है | बैठक में लेमरू एलीफेंट रिजर्व का एरिया बढ़ाने, 72 फीसदी आरक्षण और नए जिले के गठन को लेकर दावा आपत्ति मंगाए जाने का अनुमोदन हो सकता है, साथ ही महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को प्रस्तावित विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर भी चर्चा हो सकती है, साथ ही दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव और प्रदेश में इस साल होने वाले नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर भी विचार विमर्श किया जा सकता है, 15 अगस्तर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में अनुसूचित जाति को 13 फीसदी तथा अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा की थी |

बता दें कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सोमवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में एक अहम बैठक आयोजित की गई थी, इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत नक्सल प्रभावित 11 राज्यों के मुख्यमंत्री और डीजीपी शामिल हुए | बैठक में नक्सल समस्या को जड़ से खत्म करने को लेकर चर्चा की गई, इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए और नक्सवलाद के खिलाफ राज्य सरकार की नीतियों के बारे में चर्चा की | कहा जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है |

Back to top button
close