देश - विदेश

ब्रेकिंग : अबूझमाड में 5 नक्सलियों को सुरक्षा बल ने किया ढेर, मुठभेड़ में 2 जवान घायल…दोनों ओर से फायरिंग जारी

बस्तर नारायणपुर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, यहां के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षा बल के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, एनकाउंट में सुरक्षा बल के जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है, मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान घायल भी हो गए हैं. वहीं कुछ और नक्सलियों के मारे जाने और कुछ के घायल होने की भी खबर मिल रही है |  बस्तर (Bastar) आईजी विवेकानंद सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टी की है |

फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग खत्म हो गई है, जवानों इलाके की सर्चिंग कर रहे है, अभी फोर्स जंगल में ही है, वहीं गोली लगने से डीआरजी का एक जवान घायल हो गया है। जिसे अस्पताल पहुंचाने की कवायद की जा रही है । सुबह से ही अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच रूक रूक कर मुठभेड़ हो रही थी ।

बता दें कि अबूझमाड़ नक्सलियों का गढ़ है, वहां पहुंचना ही पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है। यह कार्रवाई बहुत अंदर तक घुसकर की जा रही है। नक्सलियों की मांद में सुरक्षाबल घुसे हुए हैं। कहा जा रहा है कि जवानों को नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी, नक्सली मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बल के जवान ऑपरेशन के लिए निकले थे, ओरछा इलाके में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी, मोर्चा संभालते हुए जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की |

बताया जा रहा है कि फोर्स और नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे तक लगातार फायरिंग होती रही. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है. सर्चिंग के बाद जवानों ने नक्सलियों के शव को बरामद भी कर लिया है, फिलहाल जवान इलाके की सर्चिग कर रहे है |

Back to top button
close