देश - विदेश

इकोनॉमी को बूस्टर डोज : वित्त मंत्री ने किए होम, ऑटो और पर्सनल लोन लेने वालों के लिए बड़ा ऐलान…सरचार्ज हटेगा, EMI घटेगी

देश की अर्थव्यवस्था को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान करते हुए विदेशी और घरेलू निवेशकों पर सरचार्ज हटाने का फैसला किया है. साथ ही, उन्होंने बताया है कि सीएसआर कानून का उल्लंघन अब क्रिमिनल ओफ्फेंस नहीं होगा अब यह सिविल लायबिलिटी होगा, 1 अक्टूबर 2019 से आईटी ऑथोरिटी के द्वारा सभी नोटिस,समन, आदेश आदि सेंट्रलाइज्ड कंप्यूटर से जारी किए जाएंगे, सभी पुराने नोटिस 1 अक्टूबर से फिर से सिस्टम में अपलोड किया जाएगा, पूंजी बाजार में रौनक लाने के लिए लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन पर सरचार्ज को खत्म किया गया |

आम लोगों को मिलेगा फायदा –  RBI की ओर से ब्याज दरों में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को देने पर सभी बैंक सहमत हो गए हैं. वे होम, आटो और अन्य लोन पर ईएमआई घटाएंगे. रेपो रेट में कटौती के मुताबिक एमसीएलआर में कटौती होगी.सरकारी बैंक लोन पूरा होने के 15 दिन के भीतर डॉक्यूमेंट ग्राहकों को देने पड़ेंगे. सभी तरह के लोन अप्लीकेशन ऑनलाइन होंगे. लोन अप्लीकेशन की ऑनलाइन ट्रैकिंग होगी.

उठाए बड़े कदम –  स्टार्टअप्स और उसके निवेशकों के लिए एंजेल टैक्स प्रोविशन को खत्म किया गया है, बैंकों को 70 हज़ार करोड़ रुपये मुहैया कराया जाएंगे. ताकि वे ज्यादा से ज्यादा कर्ज दे सके |

बिजनेस करना होगा आसान – वित्त मंत्री ने कहा है कि ईज ऑफ डूइंग के तहत बिजनेस मामलों का 48 घंटे में निपटारा होगा, एमएसएमई और घर खरीददारों के लिए एक मजबूत आईबीसी लाया गया है, साथ ही, विलय और अधिग्रहण को आसान किया जाएगा |

GST फाइलिंग होगा आसान – वित्त मंत्री ने कहा है कि GST रिटर्न और रिफंड आसान बनाया गया है. साथ ही, जल्द सरकार GSTN की खामियों को दूर करेगी |

Back to top button
close