देश - विदेश

ब्रेकिंग : मंत्री शिव डहरिया की बड़ी कार्रवाई! 7 CMO समेत 10 अफसरों को थमाया शो कॉज नोटिस, एक इंजीनियर संस्पेंड, दो पर FIR कराने का निर्देश

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है, इसमें दो सब इंजीनियर और एक इंजीनियर शामिल है, काम काज में लापरवाही और गलत व्यवहार के चलते तीन अफसरों को निलंबित किया गया है, इसके साथ ही सात सीएमओ को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है |

बता दें कि आज नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने न्यू सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक ली, इस बीअतका में पांचों संभाग के अफसर मौजूद थे, बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री डहरिया ने कहा कि काम पर लापरवाही बरतने वाले अफसरों को अब सस्पेंड नहीं बल्कि नौकरी से हटाएंगे। देखा जाता है कि सस्पेंड होने के अफसर बाहली होकर फिर से लापरवाही करते हैं। इसी वजह से 20 साल नौकरी करने वाले अधिकारी काम में कोताही बरती तो सीधे नौकरी से हाथ धो बैठेंगे।

बताया जा रहा है कि निलंबित किए गए अधिकारियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नजूल, रेलवे और घास की जमीन पर डीपीआर बना दिए थे, जिसके कारण शासन को परेशानी हुई इस वजह से इंजीनियर को सस्पेंड किया गया है, वही निर्माण कार्य में लापरवाही पर राहोद नगर पंचायत के सीएम को शो कॉज नोटिस जारी किया गया। वहीं मोर ज़मीन – मोर मकान योजना में हितग्राही से पैसे लेने की शिकायत सही पाए जाने पर FIR और बर्ख़ास्तगी के निर्देश अधिकारियों को मंत्री ने दिया है।

मंत्री ने रायगढ़ के धरमजयगढ़ नगर पंचायत में शिकायत मिलने पर सीएमओ को शो काज नोटिस जारी किया गया हैइसके साथ ही शिवरी नारायण में अवैध नीलामी की शिकायत की जाँच हेतु संयुक्त संचालक को निर्देश दिया गया है। जांजगीर के डबरा में नगर पंचायत का काम लचर पाये जाने पर सीएमओ को तत्काल पद से हटाने के निर्देश दिये गये है।

वही मंत्री डहरिया ने बिल्हा नगर पंचायत के सीएमओ के अलावा सरगांव और घरघोडा के मुख्य म्यूनिसिपल आफिसर को आवास योजना में लापरवाही पर नोटिस जारी किया गया है। निर्माण कार्य में लापरवाही पर राहोद नगर पंचायत के सीएम को शो कॉज नोटिस जारी किया गया। वहीं मोर ज़मीन – मोर मकान योजना में हितग्राही से पैसे लेने की शिकायत सही पाए जाने पर एफआईआर और बर्ख़ास्तगी के निर्देश अधिकारियों को दिया है |

वही भानुप्रतापपुर सीएमओ और इंजीनियर को शो कॉज नोटिस जारी किया। दोनों अफसरों पर आवास योजना में लापरवाही का आरोप था। वहीं जांजगीर के खरौद में सब इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश मंत्री शिव डहरिया ने दिया।

Back to top button
close