देश - विदेश

Breaking : बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ : एक जवान शहीद, एक की हालत गंभीर, क्रॉस फायरिंग में एक ग्रामीण की भी मौत…SP ने की पुष्टि

बीजापुर में नक्सली मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है, वही क्रॉस फायरिंग से एक ग्रामीण की मौत भी हो गई है | पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है | घटना स्थल पर घटनास्थल के लिए पुलिस की बैक अप पार्टी को रवाना कर दिया गया है |

बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि भैरमगढ़ से 5 किलोमीटर दूर केशकुतुल में सर्चिंग पर निकले जवानों पर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग करना शुरु कर दिया, जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग की, जिसमें एक जवान शहीद और दूसरा जवान घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए भैरमगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया वह इस हमले में क्रॉस फायरिंग से एक ग्रामीण कि भी मौत हो गई है |

मुठभेड़ अभी भी जारी है, पुलिस की बैक अप पार्टी को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है | यह मुठभेड़ भैरमगढ़ इलाके के केसकुतुल में हुई है |

वही आज सुबह राजनांदगांव जिले के औंधी थाना क्षेत्रान्तर्गत में भी पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई है, इसमें भारी मात्रा में हथियार और बारूद और नक्सल सामान बरामद किए गए हैं. घटनास्थल से 303 रायफल, दो 12 बोर, एक भरमार, एक एयर गन, वायरलेस सेट, तीन टेन्ट और भारी मात्रा में दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया है | नक्सली अपना समान छोड़कर भाग खड़े हुए है |

Back to top button
close