देश - विदेश

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस मोर्चा की बैठक शुरू….चुनाव के चर्चा के साथ तैयार की जाएगी रणनीति….जिले स्तर पर दिए जा सकते है जिम्मेदारी

प्रदेश कांग्रेस साल के अंत में होने वाली नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गई है, प्रदेश प्रभारी प्रभारी सचिव डॉ. अरुण उरांव प्रदेश संगठन, मोर्चा और प्रकोष्ठों की बैठक ले रहे है, इस बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस मोर्चा, संगठन और विभागों के नेता समेत पार्ट ीके कार्यकर्ता शामिल है   |
बताया जा रहा है आज होने वाली इस बैठक में प्रदेश प्रभारी डॉ अरुण उराव  प्रदेश संगठन, मोर्चा और प्रकोष्ठों  के नेताओं और कार्यकर्ताओं से नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चर्चा करने के साथ ही  चुनाव को लेकर आगे की रणनीति तैयार करेंगे | वही बताया जा रहा है कि इस बैठक में पदाधिकारियों को आगामी दो-तीन महीनों के काम भी सौंपे जाएंगे।
बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की जाएगी, कांग्रेस चुनाव से पहले  बूथ स्तर तक कांग्रेस को मजबूत बनाए जाने के लिए रणनीति तैयार की जाती है, साथ ही प्रभारी सचिव अरुण उरांव मंडल में नियुक्तियों को लेकर आ रहे आवेदन पर भी डॉ. अरुण उरांव चर्चा करेंगे।
वही पिछले दिनों  छत्तीसगढ़ दौरे पर आए प्रदेश प्रभारी पुनिया ने कहा था कि कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी, पार्टी निकाय चुनाव अलग रणनीति के साथ लड़ेगी |

Back to top button
close