देश - विदेश

भीमा मंडावी मौत मामला : हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ पुलिस की जांच पर लगाई रोक….CM भूपेश ने दिया था जांच का निर्देश…NIA और पुलिस कर रहे थे जांच

दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की मौत के मामले की जांच कर रहे छत्तीसगढ़ पुलिस को हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है | कोर्ट ने राज्य सरकार के निर्देश पर इस मामले की जांच कर रहे छत्तीसगढ़ पुलिस की जांच पर रोक लगा दी है, अब इस मामले की जांच एनआईए करेगा, इससे पहले इस मामले की जांच छत्तीसगढ़ पुलिस और एनआईए दोनों कर रहे थे।

बता दें कि दंतेवाड़ा जिले के श्यामगिरी क्षेत्र में दिनांक 9 अप्रैल 2019 को एक नक्सली वारदात में विधायक भीमा मंडावी के वाहन को बारूदी सुरंग से उड़ा दिया गया था। नक्सलियों ने बीजेपी विधायक के काफिले में शामिल एक बुलेटप्रूफ कार को निशाना बनाते हुए बड़ा धमाका किया था, इस हमले विधायक भीमा मंडावी की ड्राइवर एक अन्य समेत सुरक्षाबल के तीन जवान शहीद हो गए थे।

नक्सली हमले के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना की न्यायिक जांच कराने की घोषणा की थी | बस्तर नक्सली हमले में शहीद दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की मौत की जांच रिटायर जस्टिस सतीश कुमार अग्निहोत्री को सौपा गया था, इसके लिए उन्होंने राज्य शासन को अपनी सहमति भेज दिया गया था |

Back to top button
close