देश - विदेश

Big Breaking : छत्तीसगढ़ में भी “चमकी बुखार” ने दी दस्तक! जगदलपुर में एक बच्चे की मौत, दो की हालत गंभीर….स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने जारी किया अलर्ट

बिहार में सैकड़ों बच्चों की जान लेने के बाद अब चमकी बुखार छत्तीसगढ़ में भी दस्तक दे दी है | बस्तर में चमकी बुखार से एक बच्चे की मौत हो चुकी है, वही दो बच्चों का ईलाज चल रहा है | वही छतीसगगढ़ में पहली बार एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के मरीज़ मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने चमकी बुखार को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है | मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में हालत ना बिगड़े इसलिए अलर्ट जारी कर दिया गया है | रायपुर से डाक्टरों की टीम जगदलपुर रवाना कर दिया गया है | जानकारी या इलाज के आभाव में एक भी बच्चे की मौत नहीं होनी चाहिए |

बस्तर में तीन बच्चों में चमकी बुखार की लक्षण मिलने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहा ईलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई है, वही अभी दो बच्चों का ईलाज चल रहा है | बस्तर के चोलनार गाँव से मासूम भूवाने नाग (4 साल ) को गम्भीर अवस्था में मेडिकल कोलेज में भर्ती करवाया गया है। जाँच रिपोर्ट में जेइ के आलावा एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के लक्षण मिले हैं। अन्य दो बच्चे कुमार मंडावी ( सात वर्ष ) ईतियासा (तीन वर्ष ) हैं जो किलेपाल और परपा से आए हैं। इन दोनों की सेहत में सुधार हो रहा है।

बता दें कि बिहार में चमकी बुखार से 140 से अधिक बच्चों की मौत हो गई है, वही कई बच्चों का ईलाज अभी चला रहा है |

बता दें कि यह बुखार एंसिफलाइटिस रोग में प्रतिरक्षा प्रणाली असाधारण रूप से मस्तिष्क यानी दिमाग के ऊतकों पर हमला करने लगती है, जिसके चलते मस्तिष्क में सूजन की समस्या हो सकती है, ‘इंसेफलाइटिस एक तरह का दिमागी संक्रमण है, इस रोग में बुख़ार होता है. इस बुखार के चलते शरीर कांपने लगता है |

Back to top button
close