देश - विदेश

PMGSY में छत्तीसगढ़ को देश में पहला स्थान…पूरे देश ने की छत्तीसगढ़ की सराहना….पंचायत मंत्री मंत्री सिंहदेव ने विभाग के अधिकारियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर है। छत्तीसगढ़ के लिए PMGSY योजना के तहत 2248.71 किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई थी, जिनमें से छत्तीसगढ़ ने 2013.65 किलोमीटर सड़क तैयार कर ली। सड़क निर्माण की इस उपलब्धि का प्रतिशत 89 प्रतिशत है।

बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग की विज्ञान भवन में 7 जून को बैठक हुई थी, जिसमें राज्यों के लिए स्वीकृत कार्यों का रिव्यू किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर है वही दूसरे नंबर पर तमिलनाडू, तीसरे पर केरला, चौथे नंबर पर मध्यप्रदेश, पांचवे स्थान पर मेघालय, ओडिशा छटवें, सिक्किम सातवें, पश्चिम बंगाल आठवें और त्रिपुरा नौंवे स्थान पर रहा |

PMGSY-2 में छत्तीसगढ़ में गुणवत्ता पूर्वक सड़क निर्माण में इस बड़ी उपलब्धि को हासिल किया। बैठक में छत्तीसगढ़ में इस योजना के तहत कार्यों को लेकर विभाग की पीठ थपथपाई गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार आंकड़ों के मुताबिक केन्द्र ने पीएमजीएसवाई के तहत मार्च 2020 तक 50 हजार किलोमीटर का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसमें 39 373 किलोमीटर के स्वीकृत किये गए कार्य में 29 578 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है |

वहीं मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस उपलब्धि के लिए विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है। वहीं शेष कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक पूरा करने के लिए निर्देश भी दिया गया है।

Back to top button
close