देश - विदेश

CM भूपेश आज जाएंगे दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर…कल नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल….PM मोदी से भी करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली जा रहे है, वे कल शनिवार को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे, नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे |

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली जा रहे है, वे दोपहर 2.50 बजे नियमित विमान द्वारा रवाना होकर शाम 4.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। जहा से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सदन जाएंगे |

वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल शनिवार को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे, बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री बघेल पीएम मोदी से छत्तीसगढ़ के लिए विशेष पैकेज की मांग कर सकते है | साथ ही छत्तीसगढ़ के किसानों को सम्मान निधि योजना के लिए भी चर्चा कर सकते है |

नीति आयोग की बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बफ्घेल प्रधानमंत्री नरेडंरा मोदी से मुलाकात करेंगे | बता दें कि प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल नहीं हो पाए थे, जिसके बाद सीएम भूपेश ने पत्र लिखकर पीएम को पत्र लिखकर मुलाकात के लिए समय मांगा था |

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री मोदी से वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त पट्टाधारी कृषकों को भी लघु एवं सीमांत कृषकों की तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित करने की मांग रख सकते हैं। इसके अलावा बैलाडीला खदान को लेकर एनएमडीसी के ताजा मुद्दे पर भी सीएम अपनी बात रख सकते हैं।

Back to top button
close