देश - विदेश

भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू! कई अहम् मुद्दों पर लग सकती है मुहर….पीडीएस, स्काई वॉक, बिजली कटौती को लेकर हो सकता है निर्णय

मानसून सत्र से पहले आज भूपेश कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में शुरू हो गई है, इस बैठक में भूपेश सरकार बिजली व्यवस्था, पूर्ण कर्ज माफ़ी, शराबबंदी समेत आदिवासियों के हित में कई बड़े फैसले ले सकती है | मानसून सत्र से से पहले होने वाली इस कैबिनेट बैठक को काफी अहम् माना जा रहा है |

बैठक में पीडीएस, स्काई वॉक, कृषि कार्य को लेकर कई अहम् मुद्दों पर चर्चा करके अहम् निर्णय लिया जा सकता है | पीडीएस सिस्टम में बड़े बदलाव पर भी निर्णय हो सकता है, स्काई वॉक पर भी चर्चा करके अहम् निर्णय लिया जा सकता है | आगामी खरीफ सीजन के लिए खेती किसानी की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी । बताया जा रहा है सीएम भूपेश नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना को लेकर भी जानकारी लेंगे कि उसकी क्या स्थिति है और वर्तमान में उस पर कितना काम हो चुका है।
बता दें 12 जुलाई से मानसून सत्र भी शुरू हो रहा है। इसे लेकर भी कैबिनेट मीटिंग में चर्चा हो सकती है। इसमें आगे की रणनीति भी तय की जा सकती है कि कैसे सत्र के दौरान विपक्ष के तीखे प्रहारों का जवाब देना है।  8 दिन के सत्र में सदन की 6 बैठकें होंगी । इसमें सरकार इस साल के लिए पहला अनुपूरक बजट समेत कुछ अन्य विधेयकों को शामिल करने की संभावना जताई जा रही है । मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट की बैठक में बिजली व्यवस्था, पूर्ण कर्ज माफ़ी, शराबबंदी समेत कई अहम् मुद्दों पर चर्चा हो सकती है |

Back to top button
close